जांच करते पुलिस अधिकारी और इनसेट में किसान
जागरण संवाददाता, बरेली। घर में सो रहे किसान की धारदार हथियारों से प्रहार कर हत्या कर दी गई। उनके सिर, माथा, आंख आदि अंगों पर गहरे घाव एवं चेहरे पर नुकीली वस्तु से गोदने के निशान थे। उनकी पत्नी बराबर की चारपाई पर सो रही थी मगर, घटना से अनजान बनी रही।
रविवार को पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो एक बात दोहराती रहीं -\“मैं बीमार हूं, मुझे नहीं पता घर में क्या हुआ\“ वह तीन महीने पहले थाने में कह चुकी कि अब पति के साथ नहीं रहना चाहती, अपने घर बिहार जाना चाहती है। पुलिस ने देर शाम एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
नगला भूड़ा गांव निवासी कृषक सुरेश पाल सिंह शनिवार रात 10:30 बजे एक समारोह से लौटे थे। पुलिस के अनुसार, बरामदे में एक चारपाई पर सुरेश जबकि उसके पास दूसरी चारपाई पर उनकी पत्नी ममता व तीनों बच्चे सो रहे थे। ममता का कहना था कि रविवार सुबह आंख खुली तो देखा कि सुरेश के सिर पर गहरी चोट थी। उन्हें खून से लथपथ देखकर पड़ोसियों को बुलाया।
कुछ देर बाद सुरेश के छोटे भाई चंद्रपाल ने डायल 112 पर सूचना दी, तब इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह पहुंचे। घटनास्थल पर संघर्ष के निशान थे, जिसके आधार पर माना जा रहा कि सुरेश ने बचने के लिए हाथापाई की मगर, हमलावर भारी पड़ा। उसने सुरेश के चेहरे, गर्दन आदि पर ताबड़तोड़ कई प्रहार किए थे।
देर शाम पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत का कारण किसी धारदार-भारी वस्तु के प्रहार से शाक एंड कोमा, अत्याधिक रक्तस्राव बताया गया। उनकी पत्नी ममता का कहना था कि लंबे समय से बीमार होने के कारण बरेली के चिकित्सक से उपचार चल रहा। शनिवार शाम को भी पति के साथ राजपुर कला से दवा लेकर आई थी।
ग्रामीणों ने बताया कि बिहार निवासी ममता ने वर्ष 2014 में सुरेश से शादी की थी। कुछ समय से दोनों में मनमुटाव चल रहा था। एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया था मगर, हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। हत्यारे की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं। गांव के ही एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें- High-Tech Highway: कैमरों और डिजिटल डिस्प्ले से लैस होगा बरेली-पीलीभीत मार्ग, जानें कब से खुल रहा है रास्ता |