इंडिया वन एयर का प्लेन। (जागरण)
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। विमानन सेवा कंपनी, इंडिया वन एयर ने सोनारी एयरपोर्ट से संचालित कोलकाता व भुवनेश्वर रूट की अपनी सेवा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है।
केंद्र सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी योजना (आरसीवाई) के तहत जमशेदपुर से कोलकाता और जमशेदपुर से भुवनेश्वर के लिए विमान सेवा संचालित हो रही थी लेकिन 10 जनवरी को कंपनी का विमान राउरकेला के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
ऐसे में दोनों रूट में विमान सेवा को सामान्य करने के लिए कंपनी के पास अतिरिक्त विमान नहीं है, जिसके कारण जमशेदपुर से कोलकाता व जमशेदपुर से भुवनेश्वर विमान सेवा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। जबकि कंपनी के पास कुल तीन सेना विमान है।
इसमें से दो विमान ओडिशा के अन्य इलाकों में संचालित है। जब तक नया विमान नहीं आ जाता है तब तक दोनों रूट में विमान सेवा बाधित रहेगी। ऐसे में जिन शहरवासियों ने विमान सेवा के लिए पहले से बुकिंग करा ली है उन्हें पैसे वापस किए जा रहे हैं।
मालूम हो कि इंडिया वन एयर को विमान सेवा संचालन के लिए तीन वर्ष का लाइसेंस मिला है जिसकी अवधि 31 जनवरी को समाप्त हो रही है।
यह भी पढ़ें- राउरकेला विमान हादसे की जांच तेज, घटना स्थल पर पहुंची DGCA और न्यूरो एक्सपर्ट की टीम
यह भी पढ़ें- राउरकेला प्लेन हादसा: खेत में धमाका सुन उमड़ पड़े ग्रामीण, गेट तोड़कर बचाई 6 जिंदगियां
हम जल्द ही नया विमान खरीदने के लिए डीजीसीए से अनुमति मांगी है। जब तक नया विमान नहीं मिल जाता है तब तक जमशेदपुर से कोलकाता व भुवनेश्वर रूट की विमान सेवा स्थगित रहेगी। -
प्रेम कुमार गर्ग, सीईओ, इंडिया वन एयर |
|