पुलिस की गिरफ्त में 3 आरोपी। (जागरण)
जागरण टीम, डेहरी आनसोन/काराकाट (रोहतास)। काराकाट थाना के देव महादेव (पडसर) गांव में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
वहां से भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित हथियार समेत अन्य निर्माण सामग्री तथा उपकरण बरामद किए गए हैं। रविवार को एसपी रौशन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी।
एसपी ने बताया कि शनिवार की रात उन्हें सूचना प्राप्त हुआ कि काराकाट थाना क्षेत्र के देव मार्कण्डेय (पडसर) गांव में गेट ग्रिल की दुकान की आड़ में अवैध हथियार का निर्माण किया जा रहा है।
जिसके बाद बिक्रमगंज एएसपी संकेत कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम में काराकट व कच्छवां थाना तथा जिला आसूचना इकाई को भी शामिल किया गया।
एसपी ने बताया कि देव मार्कण्डेय गांव स्थित रामाशंकर शर्मा की दुकान पर टीम द्वारा छापेमारी की गई जहां से दो देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, कई अर्ध-निर्मित एवं क्षतिग्रस्त हथियार, मैगजीन, खोखा तथा हथियार बनाने में प्रयुक्त औजार और लोहे की रॉड बरामद की गई।
मौके से दोनों को किया गिरफ्तार
मौके से रामाशंकर शर्मा और सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान रामाशंकर शर्मा ने पुलिस को बताया कि इस अवैध कारोबार में कच्छवां थाना क्षेत्र के दनवार गांव निवासी शशि सिंह भी शामिल है। इसके बाद पुलिस टीम ने दनवार गांव में छापेमारी कर शशि सिंह को हिरासत में लिया।
उसकी निशानदेही पर उसके बगीचे से पुआल के नीचे छिपाकर रखे गए हथियार के बैरल बनाने में उपयोग होने वाले छह लोहे के रॉड, स्ट्रिंग और एक फायर किया हुआ खोखा बरामद किया गया। इसके बाद शशि सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
एसपी ने बतया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इस गिरोह के लिंक की जांच की जा रही है। जिसके बाद इसमें शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी होगी। तीनों अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि शशि सिंह पर पहले भी गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या और मद्य निषेध कानून से जुड़े मामले शामिल हैं। छापामारी के दौरान दो देसी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, आठ-नाइन एमएम की मैगजीन, छह देसी कट्टा, एक पुराना देसी कट्टा, एक मैगजीन, एक लोहे का बट, एक लोहे का बैरल, हथियार बनाने में उपयोग किए जाने वाले उपकरण, एक नोजल कवर, एक बोरिंग मशीन, एक लोहा काटने का सीरिस, हथियार बनाने में उपयोग किए जाने वाले दो लोहे के रॉड बरामद किये गए हैं।
एसपी ने बताया कि रामाशंकर शर्मा के विरुद्ध हत्या व शस्त्र अधिनियम काराकाट थाना में दो प्राथमिकी पूर्व से दर्ज है। छापेमारी टीम में एएसपी संकेत कुमार, जिला आसूचना इकाई प्रभारी राहुल, थानाध्यक्ष काराकट विवेक कुमार, थानाध्यक्ष कच्छवां मनीष कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी एवं सशस्त्र बल शामिल थे। |
|