कैंसर से पीड़ित मां ने बच्चों की हत्या की (सांकेतिक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, उदयपुर। भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां बीमारी और मानसिक तनाव से जूझ रही एक मां ने अपने दो मासूम बच्चों की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद महिला ने स्वयं भी जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।
घटना रविवार सुबह मानपुरा गांव की है। पुलिस के अनुसार, टेंट व्यवसाय से जुड़े राजू तेली की पत्नी संजू देवी (35) घर में अकेली थी और उसने 12 वर्षीय बेटी नेहा और सात वर्षीय बेटे भैरू की गला काटकर हत्या कर दी।
इसके बाद संजू ने पति राजू को फोन कर कहा, मैंने दोनों बच्चों को मार दिया है। मैं भी जहर खाकर मर रही हूं। मैं कैंसर से बहुत परेशान हो चुकी हूं। यह सुनते ही राजू ने तुरंत पड़ोसियों को सूचना दी।
छत से घर में घुसे पड़ोसीराजू के कहने पर पड़ोसी महिला के घर पहुंचे, लेकिन मुख्य दरवाजा बंद था। कुछ लोग छत के रास्ते घर के अंदर उतरे। दोनों बच्चे खून से लथपथ हालत में मृत पड़े थे, जबकि संजू बेसुध अवस्था में बच्चों के पास मिली।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। संजू देवी को तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने जहरीला पदार्थ खाने की पुष्टि की। मांडलगढ़ डीएसपी बाबूलाल बिश्नोई ने बताया कि महिला लंबे समय से कैंसर से पीडि़त थी, जिसके चलते वह मानसिक तनाव में थी। |