गोवंशी का कटा शव मिलने के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीण व हिंदू संगठन के कार्यकर्ता। जागरण
जागरण संवाददाता, उरई। उरई में गोकशी की घटनाएं पहले कालपी क्षेत्र में सबसे ज्यादा होती रही हैं अब कोंच क्षेत्र में भी यह घटना सामने आई है। क्षेत्र के ग्राम कुदरा बुजुर्ग में शनिवार की रात अज्ञात लोगों ने एक गर्भवती गोवंशी को काट दिया और उसके कुछ अवशेष जंगल की तरफ फेंककर भाग गए।
रविवार की शाम को कुछ लोग जंगल की तरफ गए तो उन्हें गोवंशी के कटे हुए अवशेष मिले। सूचना पर कई हिंदू संगठन के कार्यकर्ता व ग्रामीण पहुंचे। पुलिस ने गोवंशी की पोस्टमार्टम कराकर उसको दफना दिया है। साथ ही गोकशों की तलाश शुरु कर दी है।
प्रदेश सरकार व जिले के अधिकारी गोवंशियों के संरक्षण व सुरक्षा के लिए लगातार गोशालाओं में बेहतर व्यवस्थाएं कराने में जुटे हुए हैं। वहीं गोकश इस व्यवस्था को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। हालत यह है कि शनिवार की रात को कोंच क्षेत्र के ग्राम कुदरा बुजुर्ग में गोकशों ने एक गर्भवती गोवंशी को काटकर जरूरी अंग ले गए बाकी जंगल की तरफ फेंककर चले गए।
रविवार की शाम को कुछ ग्रामीण जंगल की तरफ गए तो उन्हें गोवंशी के कटे हुए अवशेष अब अर्धविकसित गोवंशी की बच्चा पड़ा दिखा। जिस पर उन्होंने पुलिस व अन्य ग्रामीणों को जानकारी दी। जानकारी के बाद हिंदू उत्थान सेवा समिति से मोनू पंडित, कुंवर सिंह ठाकुर, कल्लू प्रजापति, देव गुर्जर, राघव गुर्जर समेत फोर्स भी मौके पर पहुंच गया।
समिति के कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए आरोपित के गिरफ्तारी की मांग की। इसके बाद पुलिस ने गोवंशी का पोस्टमार्टम कराकर उसे दफना दिया है। सीओ परमेश्वर प्रसाद ने लोगों को शांत कराया और कहा कि मामले की जांच कराकर आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। |
|