मृतका की तस्वीर।
जागरण संसू, चांडिल/नीमडीह। सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत टुईलुंग गांव में दहेज का एक दानवीय रूप सामने आया है। यहां एक तीन महीने की गर्भवती महिला, सेवती प्रमाणिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के भाई ने पति, सास और देवर पर दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना और हत्या करने का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
जमीन बेचकर की थी शादी, फिर भी मांगते रहे पैसे
नीमडीह थाना क्षेत्र के कादला गांव निवासी वासुदेव हाजाम (मृतका के भाई) ने बताया कि वर्ष 2020 में उन्होंने अपनी जमीन बेचकर बहन सेवती की शादी टुईलुंग गांव के अशोक प्रमाणिक से की थी। शादी के कुछ समय बाद ही पति अशोक, देवर दीपक और सास मंगली प्रमाणिक ने उसे पैसों के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
भाई का आरोप है कि उसकी भांजी (3 साल की पुत्री) के जन्म के समय भी ससुराल वालों ने रुपयों की मांग की थी, जिसे पूरा करने के लिए उन्होंने किसी तरह 50 हजार रुपये का इंतजाम कर दिया था। इसके बावजूद मारपीट और प्रताड़ना का सिलसिला थमा नहीं।
“पति की नौकरी न चली जाए, इसलिए सहती रही जुल्म“ सेवती शिक्षित थी और अपने परिवार को बचाने के लिए हर दर्द सह रही थी। भाई ने बताया कि जब भी उसे कानूनी कार्रवाई करने को कहा जाता, वह कहती थी कि “अगर सुधर गए तो ठीक, वर्ना कानूनी कार्रवाई से पति की भविष्य की नौकरी पर आंच आएगी।“ वह अक्सर कहती थी कि ससुराल वाले चाहे जितना जुल्म करें, वह अपनी बेटी के लिए जिंदा रहेगी। ऐसे में परिजनों को यह यकीन नहीं हो रहा कि वह खुदकुशी कर सकती है।
10 जनवरी की शाम आई मौत की खबर
10 जनवरी की शाम मृतका के पति अशोक प्रमाणिक ने फोन कर बताया कि सेवती ने फांसी लगा ली है। घटना की जानकारी मिलते ही मायके वालों में कोहराम मच गया। मृतका की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। सबसे दुखद पहलू यह है कि सेवती तीन महीने की गर्भवती थी।
पुलिस की कार्रवाई चांडिल पुलिस ने मृतका के भाई के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस घटना के सभी पहलुओं, विशेषकर दहेज प्रताड़ना और हत्या के आरोपों की गहनता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा होगा। |