सलमान खान की फिल्म में नजर आएंगे प्रशांत तमांग (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन आइडल 3 के विजेता सिंगर और एक्टर प्रशांत तमांग का दिल्ली में 43 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्हें द्वारका के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। तमांग ने 2007 में इंडियन आइडल 3 के लिए ऑडिशन दिया था, उस दौरान वे कोलकाता पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे, और उसी दौरान उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर भी खूब प्रसिद्धि मिली।
बैटल ऑफ गलवान की कर रहे थे शूटिंग
लेकिन क्या आपको पता है कि अभिनेता प्रशांत तमांग बहुत जल्द सलमान खान के साथ \“बैटल ऑफ गलवान\“ में नजर आने वाले थे। हालांकि उनकी भूमिका का खुलासा नहीं हुआ था, लेकिन प्रशांत ने 2025 में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ तस्वीरें साझा की थीं, जिनमें मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में शूटिंग के दौरान अन्य क्रू के साथ वो भी दिखाई दे रहे हैं। अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने लिखा था, “यह वाकई कुछ खास है, मैं बहुत उत्साहित हूं। धन्यवाद।“
यह भी पढ़ें- रिलीज से पहले लीक हुआ Salman Khan की बैटल ऑफ गलवान का सबसे जरूरी सीन? वीडियो वायरल
इसके अलावा उन्होंने मूवी का जब टीजर रिलीज हुआ था उसे भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। प्रशांत तमांग के असामयिक निधन के बाद, यह फिल्म उनकी आखिरी फिल्म होगी। View this post on Instagram
A post shared by Prashant Tamang (@prashanttamangofficial)
अनुप बिक्रम शाही ने किया याद
बैटल ऑफ गलवान में प्रशांत के साथ काम करने वाले अभिनेता अनुप बिक्रम शाही ने उन्हें याद करते हुए काठमांडू पोस्ट को बताया, “मैं उनसे बैटल ऑफ गलवान के सेट पर लगभग चार-पांच दिन मिला था। वे मिलनसार और शानदार व्यक्तित्व वाले थे। मैं उनसे सिर्फ चार-पांच महीने पहले ही मिला था; मुझे अभी भी इस खबर पर विश्वास नहीं हो रहा है।“
ममता बनर्जी ने जताया शोक
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक पोस्ट के जरिए शोक व्यक्त करते हुए लिखा, “इंडियन आइडल के लोकप्रिय गायक और राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार प्रशांत तमांग के अचानक और असमय निधन से मैं व्यथित हूं। दार्जिलिंग की पहाड़ियों से उनका जुड़ाव और कोलकाता पुलिस के साथ उनका पूर्व संबंध उन्हें बंगाल में विशेष रूप से प्रिय बनाता था। मैं उनके परिवार, मित्रों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं।“
Saddened by the sudden and untimely demise today of Prashant Tamang, the popular singer of \“ Indian Idol\“ fame and an artist of national renown.
His roots in our Darjeeling hills and one-time association with Kolkata Police made him particularly dear to us in Bengal.
I convey… — Mamata Banerjee (@MamataOfficial) January 11, 2026
परिवार में कौन-कौन है?
प्रशांत तमांग के परिवार में उनकी पत्नी गीता थापा हैं, जिनसे उन्होंने 2011 में नागालैंड में शादी की थी। इसके अलावा उनकी एक बेटी आरिया है। बताया जाता है कि इनके अलावा उनके परिवार में दादी और बहन हैं. प्रशांत अक्सर बेटी और पत्नी की तस्वीरें और वीडियोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते थे।
यह भी पढ़ें- इंडियन आइडल 3 विनर Prashant Tamang का 43 साल की उम्र में निधन, स्ट्रोक से गई जान |
|