CM उमर अब्दुल्ला ने केंद्रीय बजट में J&K के लिए मांगी विशेष सहायता। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, जम्मू। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को केंद्र सरकार से आगामी बजट में जम्मू कश्मीर के सीमित संसांधनों के मद्देनजर प्रदेश को विशेष सहायता और संस्थागत वित्तीय समर्थन प्रदान करने का आग्रह किया है।
उन्होंने जम्मू-कश्मीर में बीते वर्ष बाढ़ और भूस्खलन से हई तबाही और पहलगाम हमले के बाद से प्रभावित पर्यटन उद्योग को हुए नुकसान से निपटने के लिए भी एक प्रभावी पैकेज पर भी जोर दिया। आज नई दिल्ली में केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में वित्त वर्ष 2026-27 के बजट की तैयारी से संबधित बैठक हुई।
इसमें मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर का प्रतिनिधित्व किया, क्योंकि प्रदेश में वित्तीय मामलों का कार्यभार उनके पास ही है।
उन्होंने जम्मू कश्मीर की मौजूदा वित्तीय स्थिति, जम्मू कश्मीर की विशिष्ट भौगोलिक और रणनीतिक परिस्थतियों का हवाला देते हुए केंद्रीय बजट 2026–27 के लिए जम्मू कश्मीर सरकार के नज़रिए और चिंताओं को साझा किया।
उन्होंने जम्मू कश्मीर की वित्तीय चुनौतियों से निपटने के लिए मज़बूत संस्थागत सहयोग व समर्थन ज़रूरत पर ज़ोर दिया। |
|