search

पश्चिम चंपारण में चोरी की बिजली पकड़ी गई तो बवाल, जेई पर हमला, राजमिस्त्री गिरफ्तार

Chikheang Yesterday 16:56 views 237
  

बेतिया में पुलिस गिरफ्त में आरोपित । जागरण  



संवाद सूत्र, नवलपुर (पश्चिम चंपारण) । नवलपुर थाना क्षेत्र के सेमरी भवानीपुर वार्ड संख्या सात में मासूम अंसारी के घर में बिजली चोरी की सूचना पर छापेमारी करने के लिए शनिवार की दोपहर बाद पहुंचे कनीय अभियंता के साथ गृहस्वामी एवं पड़ोसियों ने मारपीट की है।

घायल कनीय अभियंता रामपुकार राम के सिर और हाथ में चोट लगी है। उनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र योगापट्टी में कराया गया है। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित साठी थाना क्षेत्र के भपटा गांव निवासी जहरुद्दीन मियां को गिरफ्तार कर लिया है।

वह बतौर राजमिस्त्री मासूम अंसारी के घर में काम कर रहा था। जब गृहस्वामी समेत अन्य मारपीट करने लगे तो वह भी कनीय अभियंता के साथ मारपीट किया और मोबाइल छीनकर तोड़ दिया।

जान मारने की नीयत से गले में गमछा लगाकर कस दिया। हालांकि जेई के साथ छापेमारी में गए होमगार्ड व मानवबल के हस्तक्षेप से कनीय अभियंता की जान बची।

मामले में नवलपुर के थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने बताया कि कनीय अभियंता के प्रतिवेदन पर गृहस्वामी मासूम अंसारी, उसके भाई समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अन्य आरोपित घर से फरार है।

कनीय अभियंता की क्षतिग्रस्त मोबाइल और डायरी बरामद की गई है। उल्लेखनीय है कि पीड़ित कनीय अभियंता पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाने के पैठान पट्टी गांव के निवासी हैं।
मीटर उखाड़ने पर गुस्साए गृहस्वामी व अन्य

जांच के दौरान कनीय अभियंता ने बाइपास बिजली का उपयोग होता देखकर मानवबल को मासूम अंसारी के घर में लगे बिजली मीटर को उखाड़ने और कनेक्शन काटने का निर्देश दिया।

जैसे ही मानवल बल मीटर उखाड़ने पहुंचे गृहस्वामी उग्र हो गए और मानवबल को खदेड़ दिया। साथ ही कनीय अभियंता से मारपीट करने लगे।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150488

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com