ऊना में युवक ने पिस्टल के साथ वीडियो साझा किया है। प्रतीकात्मक फोटो
संवाद सहयोगी, गगरेट (ऊना)। हिमाचल प्रदेश के ऊना में इंटरनेट मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन करना एक युवक को महंगा पड़ गया। पंजाबी गाने की धुन पर कार में बैठकर पिस्तौल लहराते हुए वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करने वाले युवक के विरुद्ध हरोली पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक द्वारा हथियार का खुलेआम प्रदर्शन करते हुए बनाया गया वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है।
दहशत फैलाने वाले अंदाज में पिस्तौल दिखाया
वीडियो में युवक सार्वजनिक रूप से लापरवाही और दहशत फैलाने वाले अंदाज में पिस्तौल दिखाता नजर आ रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। जांच के दौरान युवक की पहचान प्रकाश मनकोटिया निवासी पंजावर तहसील हरोली, जिला ऊना के रूप में हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और युवक की तलाश में जुटी है।
गोलीकांड के बाद पुलिस सतर्क
ऊना जिले में हाल ही में हुई गोलीकांड के बाद पुलिस पूरी तरह सतर्क है। सुरक्षा के मद्देनजर सभी हथियार लाइसेंस धारकों के हथियार थानों में जमा करवाए गए हैं। ऐसे में उक्त युवक के पास हथियार कहां से आया, यह पुलिस जांच का अहम विषय बना हुआ है। पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि यदि उन्हें इस तरह की कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
क्या कहते हैं एसपी ऊना
एसपी ऊना अमित यादव का कहना है कि इंटरनेट मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन कर समाज में भय या गलत संदेश फैलाने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चाहे हथियार वैध हो या अवैध। यदि कोई व्यक्ति इंटरनेट मीडिया के माध्यम से दहशत फैलाने या धमकी देने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: मंडी में मंदिर के पास भूत के वायरल वीडियो का क्या है सच, क्या AI से बनाया गया वीडियो; पुजारी ने बताई सच्चाई
यह भी पढ़ें: Shimla News: बैंक कर्मी महिला के विरुद्ध इंटरनेट मीडिया पर डाल दी अश्लील पोस्ट, फोन कॉल कर धमकाया |
|