नशे में ओवरलोड मेटाडोर चलाना पड़ा भारी, वाहन जब्त।
जागरण संवाददाता, उधमपुर। शहर में यात्रियों की सुरक्षा के प्रति गंभीरता दिखाते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एक ओवरलोड मेटाडोर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। शराब के नशे में मेटाडोर चलाने वाले चालक को पकड़ते हुए पुलिस ने वाहन को मौके पर ही जब्त कर लिया और यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की।
शुक्रवार शाम को पुराने राजमार्ग पर यात्रियों से भरी एक मेटाडोर सड़क के बीच खड़ी हो गई, जिससे यातायात बाधित हुआ। ट्रैफिक पुलिस की टीम ने जब मौके पर पहुंचकर जांच की, तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। डीएसपी ट्रैफिक पंकज सूदन ने बताया कि शाम के समय यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए उनकी टीमें लगातार गश्त पर थीं।
जब टीम ने मेटाडोर चालक को नीचे उतारकर जांच की, तो वह शराब के नशे में पाया गया। इसके अलावा, मेटाडोर ओवरलोड थी और इसके पास फिटनेस प्रमाणपत्र नहीं था। वाहन का प्रदूषण प्रमाणपत्र भी समाप्त हो चुका था। यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और मेटाडोर को सीज कर दिया।
इसके साथ ही, यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए तुरंत दूसरी मेटाडोर की व्यवस्था कर उन्हें क्रिमची की ओर सुरक्षित रवाना किया गया। डीएसपी ट्रैफिक ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस का उद्देश्य केवल चालान काटना नहीं, बल्कि लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। |
|