search

बिहार को मिलेगी 6 नई ट्रेनों की सौगात, दक्षिण भारत तक कनेक्शन; बारसोई जंक्शन में ठहराव

deltin33 7 hour(s) ago views 498
  



संवाद सूत्र, बारसोई (कटिहार)। अमृत भारत योजना के तहत उत्तर भारत को दक्षिण भारत एवं मुंबई से जोड़ने वाली आधा दर्जन नई साप्ताहिक ट्रेनों का लोकार्पण 17 एवं 18 जनवरी को किया जाएगा। इस संबंध में रेलवे द्वारा 8 जनवरी को आधिकारिक सूचना पत्र जारी कर दिया गया है।

खास बात यह है कि इन सभी ट्रेनों का ठहराव बारसोई जंक्शन में दिया गया है, जिससे क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। नई ट्रेनों के संचालन से विशेषकर दक्षिण भारत के बेंगलुरु, कन्याकुमारी सहित अन्य प्रमुख शहरों तथा मुंबई की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

अब तक इन मार्गों पर ट्रेनों की कमी एवं टिकट उपलब्धता बड़ी समस्या बनी हुई थी। इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा नेता पिंटू यादव ने कहा कि बारसोई में साप्ताहिक ट्रेनों का ठहराव मिलने से न केवल बारसोई, बल्कि आसपास के कई जिलों और पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के लोगों को भी सीधा लाभ मिलेगा।

उत्तर दिनाजपुर जिला मुख्यालय रायगंज, कलियागंज, साथ ही पूर्णिया, दालकोला, कटिहार सहित कई क्षेत्रों के यात्री अब बारसोई से आसानी से दक्षिण भारत एवं मुंबई की यात्रा कर सकेंगे।

पहले ही बारसोई जंक्शन आय के आधार पर तीसरी श्रेणी का जंक्शन बन चुका है। नई ट्रेनों के ठहराव से यात्रियों की संख्या बढ़ेगी, जिससे स्टेशन की आय में वृद्धि होगी और भविष्य में यात्री सुविधाओं का भी विस्तार संभव हो सकेगा।
इन ट्रेनों का बारसोई में होगा ठहराव

  • 11031 डाउन / 11032 अप - पनवेल-अलीपुरद्वार अमृत भारत एक्सप्रेस
  • 20610 डाउन / 20609 अप - तिरुचिरापल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस
  • 20604 डाउन / 20603 अप - नागरकोइल-न्यू जलपाईगुड़ी अमृत भारत एक्सप्रेस
  • 16597 डाउन / 16598 अप - अलीपुरद्वार-एसएमवीटी बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस
  • 15949 अप / 15950 डाउन - डिब्रूगढ़-गोमती नगर (लखनऊ) एक्सप्रेस
  • 16224 अप / 16223 डाउन - राधिकापुर-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
460009

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com