सुरेश राठौर पर अब परिचित की कार हड़पने का आरोप, मुकदमा। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर विवादित दावों से जुड़ी ऑडियो क्लिप के मामले में हाइकोर्ट से राहत मिलने के बाद भी भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। सुरेश राठौर पर अब उनके एक परिचित ने कार मांगकर वापस न करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि कार वापस मांगने पर गाली-गलौच करते हुए धमकी दी गई। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पूर्व विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ हाल ही में हरिद्वार और देहरादून में चार मुकदमें दर्ज हुए। एक हफ्ते भूमिगत रहने के दौरान सुरेश राठौर ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सुनवाई के बाद चारों मुकदमों में हाइकोर्ट ने सुरेश राठौर की गिरफ्तारी पर स्टे दिया था। लेकिन राठौर के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हो गया। पुलिस के मुताबिक, हरिलोक कॉलोनी निवासी राजेश कुमार गौतम ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि पूर्व विधायक सुरेश राठौर से उनके पुराने संबंध थे। कुछ समय पहले सुरेश राठौर उनसे कार मांगकर ले गए थे।
काफी समय बीत जाने के बाद भी जब कार वापस नहीं की गई, तो उन्होंने अपनी गाड़ी मांगी। आरोप है कि पहले टालमटोल किया जाता रहा और फिर कार वापस करने से साफ इनकार कर दिया। विरोध करने पर गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस में सुनवाई न होने पर उन्होंने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार देर रात ज्वालापुर कोतवाली में आरोपित सुरेश राठौर के खिलाफ अमानत में खयानत, गाली-गलौच व धमकी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
उर्मिला बोली, नेपाल में है कार
हरिद्वार: सुरेश राठौर पर कार हड़पने का मुकदमा दर्ज होने के बाद अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने फेसबुक पर प्रतिक्रिया देने में देर नहीं लगाई। उर्मिला ने सुरेश राठौर का एक कार के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि इस गाड़ी को ढूंढेंगी उत्तराखंड पुलिस, लेकिन अब मैं उत्तराखंड की बेटी हूं और पुलिस प्रशासन का सहयोग करना मेरी जिम्मेदारी है। उर्मिला ने आगे लिखा कि यह गाड़ी नेपाल में है।
यह भी पढ़ें- अंकिता भंडारी हत्याकांड : अभिनेत्री उर्मिला सनावर और सुरेश राठौर का झूठ पकड़ेगी नार्को टेस्ट की मशीन!
यह भी पढ़ें- अंकिता भंडारी हत्याकांड: पूर्व विधायक सुरेश राठौर से एसआईटी की साढ़े पांच घंटे पूछताछ, उर्मिला पर लगाए आरोप |
|