वरना कार में से 20 किलो गांजा बरामद किया गया है
संवाद सहयोगी, फिरोजपुर। थाना जीरा सिटी पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर मोहल्ला जौहल नगर में छापामारी कर वहां खड़ी वरना कार में से 20 किलो गांजा बरामद किया है।
उक्त मामलें में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी देते हुए थाना सिटी जीरा के एएसआई निर्मल सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि वरना कार जोकि मुहल्ला जोहल नगर में पार्क की हुई है, जोकि किसी अज्ञात व्यक्ति ने पार्क की है और उसमें गांजा हो सकता है। इसके बाद पुलिस ने छापामारी कर उक्त कार को कब्जे में लेकर उसमें से 20 किलो गांजा बरामद किया है।ambedkarnagar-general,Ambedkarnagar news,Bengali doctors clinic,health services investigation,rural healthcare,fake doctors crackdown,Chief Medical Officer,West Bengal doctors,medical license verification,Ambedkarnagar health news,illegal clinics,up news,uttar pradesh news,up news in hindi,Uttar Pradesh news विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मामलें की जांच कर रहे निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है। |