तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
संवाद सूत्र, बड़हलगंज। हांगकांड व फ्रांस में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाज ने छह बेराेजगार युवकों से 16 लाख रुपये ले लिया। न तो उसने विदेश भेजा और न ही रुपये वापस कर रहा है। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बड़हलगंज कोतवाली के बेइली निवासी अमित कुमार जायसवाल, कुटिया मोहल्ला निवासी योगेंद्र प्रजापति, गोला मोहल्ला निवासी प्रिंस कुमार व सुनील कुमार और मऊ जिले के दोहरीघाट निवासी सूरज व यहीं के अहिरौटी निवासी लालू ने शनिवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि भैसवली निवासी एक जालसाज ने हांगकांग व फ्रांस भेजने के नाम पर 16 लाख रुपये ले लिया।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर डकैती: 36 मुकदमों वाला हिस्ट्रीशीटर जेल से छूटने के बाद भी रहा निगाहों से दूर
आरोपित ने पीड़ितों से क्रमश: चार लाख, 2.90 लाख, 3.80 लाख, सुनील कुमार से 2.40 लाख, दो लाख व एक लाख रुपये लिया है। पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि न तो वह विदेश भेज रहा है और न रुपये वापस कर रहा है। मांगने पर धमकी दे रहा है। कोतवाल ने बताया कि रिपोर्ट बनाकर सीओ को दी गई है। एसएसपी के आदेश केस दर्ज कार्रवाई की जाएगी। |