बिसौली क्षेत्र के समीप किलोमीटर संख्या 146 पर बने टोल बूथ पर किया गया ट्रायल।
जागरण संवाददाता, बदायूं। मेरठ से प्रयागराज तक सफर को आसान बनाने वाला 594 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेस-वे अब संचालन के करीब है। जिले में शुक्रवार को बिसौली क्षेत्र के समीप किलोमीटर संख्या 146 पर बने टोल बूथ का ट्रायल पूरा किया गया। ट्रायल के दौरान फास्टैग आधारित अत्याधुनिक टोल प्रणाली की जांच की गई, जिसमें वाहन बिना ब्रेक लगाए टोल से गुजरते गए।
बिसौली क्षेत्र के समीप किलोमीटर संख्या 146 पर बने टोल बूथ पर किया गया ट्रायल
शुक्रवार को हुए इस ट्रायल में अदाणी इंटरप्राइजेज के अधिकारी कार से मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्वयं की कार सहित अन्य वाहनों को टोल बूथ से निकाला। दूर से ही फास्टैग स्कैन होते ही बैरियर अपने आप खुल गया और वाहन निर्बाध गति से आगे बढ़ते चले गए। इससे स्पष्ट हो गया कि टोल प्रणाली पूरी तरह से तैयार है और यातायात में किसी प्रकार की रुकावट नहीं होगी।
ट्रायल के दौरान फास्टैग आधारित अत्याधुनिक टोल प्रणाली की जांच की गई
गंगा एक्सप्रेस-वे का लगभग 93 किलोमीटर लंबा हिस्सा बदायूं जिले से होकर गुजरता है, जो इस जनपद के लिए बड़ी सौगात माना जा रहा है। स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए जिले में तीन इंटरचेंज बनाए गए हैं जो वजीरगंज के वनकोटा, बिनावर के घटपुरी और दातागंज के पापड़ गांव के पास हैं।
निर्माण एजेंसी द्वारा सरकार को प्रगति रिपोर्ट सौंप दी गई है। कुछ छोटे-मोटे शेष कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसी माह के अंत तक गंगा एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन हो सकता है, जिसके बाद मेरठ से प्रयागराज की दूरी कम समय में तय की जा सकेगी।
यह भी पढ़ें- मेरठ में सिंभावली रेलवे ओवरब्रिज पर फर्राटा भरेंगे वाहन...सड़क तैयार, गंगा एक्सप्रेस-वे जल्द शुरू होने की उम्मीद जगी
यह भी पढ़ें- गंगा एक्सप्रेस-वे पर तेज स्पीड में नहीं चला सकेंगे वाहन? मेरठ से बदायूं तक निगरानी करेंगे 131 कोरियाई कैमरे |
|