हरियाणा रोडवेज की बस में लगी आग। जागरण
विनय त्रिवे, गुरुग्राम। गुरुग्राम के सेक्टर 12 में शनिवार रात हरियाणा रोडवेज की बस में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ।
दमकल अधिकारी नरेंद्र यादव ने बताया कि रात करीब 11 बजे भीम नगर दमकल विभाग और पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-12 में रोडवेज की एक बस में आग लग गई। बताया गया कि समय रहते बस से सभी सवारियां उतर गईं।
सूचना मिलते ही भीम नगर दमकल केंद्र से एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया। जहां टीम ने आग पर काबू पाया। हालांकि, बस पूरी तरह जल गई। दमकल अधिकारी ने बताया कि जब टीम मौके पर पहुंची तो ड्राइवर और कंडक्टर मौके पर नहीं मिले। बस में कोई भी सवारी नहीं थी। आग लगने का प्रारंभिक तौर पर कारण बस में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- शीतलहर की चपेट में पूरा हरियाणा, 1.6 डिग्री से तक पहुंचा तापमान; एक की मौत |
|