रेलवे स्टेशन में न रुकने वाली ट्रेनों का अनाउंसमेंट। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, पटना। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे को महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी आदेश के अनुसार, छोटे और मध्यम स्टेशनों पर जहां से कई ट्रेनें बिना ठहराव के तेज गति से गुजरती हैं, वहां यात्रियों को सतर्क करने के लिए पूर्व-रिकॉर्डेड घोषणाएं अनिवार्य रूप से की जाएंगी।
रेलवे बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि रन-थ्रू (बिना ठहराव गुजरने वाली) ट्रेनों के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। ऐसे में यात्रियों को समय रहते सावधान करना जरूरी है। इसके लिए सभी जोनल रेलवे अपने-अपने क्षेत्रों की आवश्यकता के अनुसार स्टेशनों का चयन कर सकते हैं।
बोर्ड द्वारा तय की गई एक समान घोषणा को देशभर के सभी जोनल रेलवे में लागू किया जाएगा। यह घोषणा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पूर्व-रिकार्डेड ऑडियो क्लिप के माध्यम से की जाएगी।
इसमें यात्रियों से रेलवे ट्रैक पार न करने, प्लेटफॉर्म के किनारे खड़े न होने और एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज का उपयोग करने की अपील की जाएगी।
रेलवे बोर्ड ने यह भी कहा है कि आवश्यक तकनीकी सहायता सिग्नल एवं टेलीकम्युनिकेशन विभाग से ली जा सकती है। साथ ही, यात्रियों से जुड़ी अन्य सूचनाओं की घोषणा करते समय भाषा संबंधी दिशा-निर्देशों का भी पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। इस पहल से स्टेशनों पर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और संभावित दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी।
ट्रेन से गिरकर महिला का पैर कटा
गोपालगंज में कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को ट्रेन से उतरते समय एक महिला का पैर कट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के सेवरही थाना क्षेत्र अंतर्गत तमकुही रोड निवासी हरेराम जायसवाल की पत्नी ब्यूटी देवी के रूप में की गई है।
बताया गया कि ब्यूटी देवी अपने ससुराल तमकुही रोड से कुचायकोट थाना क्षेत्र के मठिया दयाराम स्थित मायके जाने के लिए ट्रेन से यात्रा कर रही थीं। जैसे ही ट्रेन जलालपुर रेलवे स्टेशन पर रुकी, ट्रेन से उतरने के दौरान उनका पैर फिसल गया। जिससे उनका एक पैर बुरी तरह कट गया। घटना के बाद स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
मौके पर मौजूद यात्रियों और आसपास के ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायल महिला को बाहर निकाला और स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया, जहां से स्थिति गंभीर देख गोरखपुर मेडिकल कालेज भेज दिया गया। |
|