आरोपित लेखपाल।
संवाद सहयोगी, जागरण.एका (फिरोजाबाद)। किसान से कुराबंदी के लिए 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते लेखपाल को सतर्कता (विजिलेंस) अधिष्ठान आगरा की टीम ने शनिवार शाम गिरफ्तार कर लिया। लेखपाल ने रुपये लेने के लिए छुट्टी के दिन किसान को गेस्ट हाउस में बुलाया था। पीड़ित ने मामले की शिकायत की थी। जांच के बाद विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया, जिससे लेखपाल फंस गया।
छुट्टी के दिन रुपये लेने गेस्ट हाउस में बुलाया था, सतर्कता अधिष्ठान आगरा की टीम ने पकड़ा
जसराना तहसील क्षेत्र के गांव राजपुर निवासी किसान सूबेदार की कुराबंदी का मामला एसडीएम न्यायालय में चल रहा है। न्यायालय के आदेश पर लेखपाल रविंद्र कुमार को कुरा तैयार कर दाखिल करना था। इस कार्य के लिए लेखपाल ने 20 हजार रुपये की मांग की थी। सूबेदार रिश्वत नहीं देना चाहते थे। उन्होंने सतर्कता अधिष्ठान से शिकायत की। गोपनीय जांच में आगरा टीम को आरोप सही मिले। इसके बाद जाल बिछाया गया।
कुराबंदी के लिए 20 हजार रुपये मांगने पर पीड़ित ने की थी शिकायत, मची रही खलबली
महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण अवकाश था। इसलिए 10 हजार रुपये की पहली किस्त लेने के लिए लेखपाल ने सूबेदार को कस्बे में स्थित बांके बिहारी गार्डन गेस्ट हाउस में बुलाया। शाम चार बजे रुपये लेते ही टीम ने लेखपाल को पकड़ लिया। इसके बाद टीम उन्हें कुछ देर के लिए थाना फरिहा ले गई। वहां से आगरा रवाना हो गई। इस घटना से राजस्व विभाग में खलबली मच गई।
रुपये लेने के लिए लोगों को गेस्ट हाउस में ही बुलाता था
एक दुकानदार ने बताया कि रविंद्र कुमार रुपये लेने के लिए लोगों को गेस्ट हाउस में ही बुलाता था। सुबह और शाम लोग आते थे। शनिवार को भी एक वृद्ध किसान लेखपाल के पास आए। इसके कुछ देर बाद ही दो-तीन कारों से सात-आठ लोग निकले और सीधे गेस्ट हाउस में घुस गए। कुछ पल बाद लेखपाल के दोनों हाथ पकड़ कर बाहर निकाल कर कार में बिठा कर ले गए।
यह भी पढ़ें- Weather Update: यूपी में 24 घंटे बाद फिर लौटेगी कड़ाके की ठंड! चलेगी शीतलहर और छाएगा घना कोहरा |
|