रोडवेज बस।
जागरण संवाददाता, मैनपुरी। ग्रामीणों की मांग पर शासन से स्वीकृति के बाद उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) ने मैनपुरी से बरनाहल होते हुए दिहुली तक के लिए बस सेवा आरंभ कर दी। एआरएम ने हरी झंडी दिखाकर शनिवार सुबह मैनपुरी स्टेशन परिसर से बस को गंतव्य के लिए रवाना किया। प्रतिदिन संचालित होने वाली इस बस के माध्यम से रूट के 10 से ज्यादा गांव के ग्रामीणों को आवागमन में राहत मिलेगी।
ग्रामीणों की मांग पर मैनपुरी डिपो ने संचालित की नियमित बस सेवा
वर्ष 2024-25 में यूपीएसआरटीसी के आदेश पर मैनपुरी डिपो प्रबंध तंत्र द्वारा स्टेशन परिसर के 100 किमी की परिधि में गांवों का सर्वे किया था। इस परिधि में लगभग 500 से ज्यादा ग्रामीणों से बस सेवा को लेकर उनकी राय पूछी गई थी। बस संचालन को लेकर इच्छुक लोगों की राय के अनुसार सूची निगम कार्यालय को भेज दी गई थी। निगम के निर्देश पर मैनपुरी से बरनाहल होते हुए दिहुली तक नियमित बस संचालन की योजना तैयार करने को कहा गया था।
10 से ज्यादा गांव के ग्रामीणों को होगा लाभ
एआरएम द्वारा तैयार प्रस्ताव को क्षेत्रीय प्रबंधक इटावा द्वारा स्वीकृति प्रदान कर फाइल निगम कार्यालय भेज दी गई थी। स्वीकृति के बाद शनिवार को एआरएम संजीव कुमार ने हरी झंडी दिखाकर मुख्यमंत्री जनता सेवा को स्टेशन परिसर से रवाना कर दिया। संविदा चालक रामकुमार एवं परिचालक शिवप्रताप बस का नियमित संचालन कराएंगे।
इन रूट से गुजरेगी बस
मुख्यमंत्री जनता सेवा मैनपुरी से मधपुरा, भागपुरा, कुचेला, गांगसी, नगला कुशल, गोकुलपुर, नवाटेढ़ा, साहिबाबाद, बरनाहल, इकहरा होते हुए दिहुली पहुंचेगी।
यह ट्रायल है। यदि इस रूट पर सेवा सफल रहती है तो अन्य ग्रामीण रूट पर भी यात्रियों की सुविधा को योजना तैयार की जाएगी। -
संजीव कुमार, एआरएम, मैनपुरी डिपो। |
|