search

IND vs NZ 1st ODI: रो-को पर भारत की निगाहें, भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला वडोदरा में आज

LHC0088 8 hour(s) ago views 985
  

जीत पर होगी भारत की नजर।  



वडोदरा, पीटीआई: न्यूजीलैंड के विरुद्ध तीन मैचों की वनडे सीरीज में रविवार को खेले जाने वाले शुरुआती मैच में भारतीय टीम विराट कोहली और रोहित शर्मा की शानदार लय के साथ आगे बढ़ने की उम्मीद करेगी। न्यूजीलैंड की टीम नए और युवा खिलाड़ियों की भरमार है लेकिन पूरी ताकत के साथ उतर रही भारतीय टीम के लिए रोहित और कोहली के नजरिये से सीरीज अहम है।
विजय हजारे ट्रॉफी खेली

अगले महीने वाली टी-20 विश्व कप के कारण वनडे सीरीज की अहमियत थोड़ी कम है, लेकिन अगले सात दिनों में होने वाले तीन वनडे मैचों में कोहली और रोहित आकर्षण का केंद्र रहेंगे। दोनों दिग्गजों को हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी के लीग चरण में अच्छा मैच अभ्यास मिला है। उन्होंने इस घरेलू टूर्नामेंट में बड़े स्कोर बनाकर यह जता दिया कि उनका दौर अभी खत्म नहीं हुआ है।
खराब बल्लेबाजी से जूझ रहे गिल

कप्तान शुभमन गिल की फार्म पहले से ही चिंता का विषय रही है। वहीं, पिछले साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध वनडे सीरीज में वह चोट के कारण बाहर रहे थे। गिल की वापसी से यशस्वी जायसवाल को शीर्ष क्रम से बाहर बैठना पड़ सकता है। जायसवाल ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध पिछले मैच में अपना पहला वनडे शतक जमाया था।
अय्यर की हुई वापसी

श्रेयस अय्यर की वापसी से बल्लेबाजी क्रम में चल रहे प्रयोगों पर विराम लगने की उम्मीद है और 31 वर्षीय इस बल्लेबाज का एक बार फिर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करना लगभग तय है। केएल राहुल की निचले क्रम के बल्लेबाज और विकेटकीपर के रूप में भूमिका जारी रहने से ऋषभ पंत के अंतिम एकादश में शामिल होने की संभावना कम थी।

हालांकि, वह चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। अय्यर, पंत और मोहम्मद सिराज विजय हजारे ट्रॉफी में व्यस्तता के कारण शुक्रवार तक वनडे टीम की चल रही तैयारियों का हिस्सा नहीं थे, लेकिन रवींद्र जडेजा ने पूरे दमखम के साथ अभ्यास किया, जिससे उनकी उपलब्धता के संकेत मिले।
बुमराह-हार्दिक को दिया गया आराम

जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को टी-20 प्रतिबद्धताओं के मद्देनजर वनडे सीरीज से आराम दिया गया है। ऐसे में तेज गेंदबाजी का दारोमदार मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा पर रहेगा। कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और जडेजा स्पिन विभाग संभालेंगे। शाम की ओस और सपाट पिचों की प्रकृति को देखते हुए इस प्रारूप में आक्रामक विकेट लेने की बजाय रन रोकने पर अधिक जोर रहेगा।
पहला मेंस इंटरनेशनल मैच होगा

यह पहला मौका होगा जब कोटाम्बी स्थित बड़ौदा क्रिकेट संघ के नए स्टेडियम में पुरुषों का कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले यह मैदान भारत और वेस्टइंडीज के बीच महिला वनडे सीरीज की मेजबानी कर चुका है। न्यूजीलैंड के लिए पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत से मिली हार का खास महत्व नहीं है, क्योंकि यह सीरीज और दूसरे दर्जे के खिलाड़ियों को परखने का अच्छा मौका है।
मेहमान टीम की नजर ऐतिहासिक जीत पर

मेहमान टीम 2024-25 में भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज में मिली 3-0 की ऐतिहासिक जीत की योजना को वनडे सीरीज में भी आजमाना चाहेगी। कई प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में माइकल ब्रेसवेल टीम की अगुआई करेंगे। नियमित कप्तान मिशेल सैंटनर ग्रोइन इंजरी के कारण वनडे सीरीज से बाहर हैं, जबकि टॉम लाथम अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट गए हैं।

पूर्व कप्तान केन विलियमसन दक्षिण अफ्रीका में एसए20 लीग में अपनी टी-20 प्रतिबद्धताओं को निभा रहे हैं। रचिन रवींद्र और तेज गेंदबाज जैकब डफी को आराम दिया गया है। पिंडली की चोट से वापसी कर रहे मैट हेनरी टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए टी-20 सीरीज पर ध्यान दे रहे है। इस दौरान लंबे कद के ऑलराउंडर काइल जैमीसन और 23 वर्षीय लेग स्पिनर आदित्य अशोक के प्रदर्शन पर भी नजरें रहेंगी। जेडन लेनाक्स को सैंटनर के समान विकल्प के रूप में टीम में शामिल किया गया है।
भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।
न्यूजीलैंड टीम

माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), डेवोन कान्वे (विकेटकीपर), मिचेल हे (विकेटकीपर), निक केली, हेनरी निकोल्स, विल यंग, जोश क्लार्कसन, जैक फाल्क्स, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, आदित्य अशोक, क्रिस्टियन क्लर्क, काइल जैमीसन, जेडन लेनाक्स, माइकल रे।
कुछ फैक्‍ट

2024 में न्यूजीलैंड ने टेस्ट मैचों में भारत के घरेलू दबदबे को खत्म कर दिया, लेकिन उन्होंने भारत में कभी भी कोई वनडे सीरीज या टूर्नामेंट नहीं जीता है। 2 साल से अधिक समय में पहली बार वनडे में टॉस जीता था पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध निर्णायक मैच में भारत ने, इससे पहले वह लगातार 20 मैच हार चुका था।

यह भी पढ़ें- IND vs NZ 1st ODI: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ऋषभ पंत वनडे सीरीज से बाहर

यह भी पढ़ें- IND vs NZ 1st ODI: विराट कोहली तोड़ेंगे सचिन तेंदुलकर का एक और महारिकॉर्ड! पहले ही वनडे में रच सकते हैं इतिहास
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148245

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com