search

बांग्लादेश में पिटाई से आहत हिंदू युवक ने जहर खाया, मौत

cy520520 10 hour(s) ago views 502
  

500 टका कर्ज के लिए दुकानदार ने कर दी युवक की पिटाई (सांकेतिक तस्वीर)



आइएएनएस, ढाका। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सुनामगंज जिले के दिराई उपजिला में 500 टका कर्ज को लेकर जहर खाने से एक और हिंदू युवक की मौत हो गई। दुकानदार की पिटाई से आहत होकर उसने जहर खा लिया था।

शुक्रवार सुबह सिलहट के एमएजी उस्मानी मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 19 वर्षीय जाय महापात्र के रूप में हुई है।

मृतक के चचेरे भाई अयान दास के हवाले से बांग्लादेशी मीडिया ने बताया कि जाय ने अमीरुल इस्लाम से 5500 टका का मोबाइल फोन खरीदा था। उसने 2000 टका नकद दिए और शेष राशि 500 टका की साप्ताहिक किस्तों में देने का वादा किया। हालांकि, उसने नियमित रूप से भुगतान किया, लेकिन अंतिम किस्त में देरी हो गई।

जाय गुरुवार को किस्त अदा करने के लिए अमीरुल इस्लाम की दुकान पर गया था। लेकिन, वहां उसकी पिटाई की गई, उसे अपमानित किया गया और उसका मोबाइल फोन छीन लिया गया।

अयान ने बताया कि जाय ने गुरुवार शाम को जहर खाने की बात कुबूल की। उसे तुरंत दिराई उपजिला स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी हालत बिगड़ने पर उसे सिलहट रेफर कर दिया गया। शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह 22 दिनों में आठवीं और इस सप्ताह की चौथी घटना है, जो बांग्लादेश में ¨हदू समुदाय के खिलाफ बढ़ती हिंसा को उजागर करती है। इससे पहले मंगलवार को मिथुन सरकार नाओगांव जिले में भीड़ से अपनी जान बचाने के लिए नाले में कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

सोमवार को 24 घंटे के भीतर दो ¨हदुओं की हत्या कर दी गई। पहले पीड़ित, शरत चक्रवर्ती मणि की सोमवार रात ढाका के नर्सिंगदी जिले में चरमपंथी सशस्त्र धार्मिक समूह द्वारा धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गई।

दूसरी घटना में हिंदू व्यवसायी राणा प्रताप बैरागी की जशोर जिले में सार्वजनिक रूप से गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे पहले, तीन जनवरी को खोकन चंद्र दास शरियातपुर जिले में भीड़ द्वारा बुरी तरह से हमला किए जाने के बाद मारा गया।

पिछले सप्ताह बजेंद्र बिस्वास की मैमनसिंह जिले में एक सहयोगी द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। पिछले साल 24 दिसंबर को अमृत मंडल की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

18 दिसंबर को दीपू चंद्र दास की मैमनसिंह जिले में भीड़ द्वारा हत्या कर दी गई थी। भीड़ ने दास को मार डाला और फिर उसके शव को एक पेड़ से लटका दिया और आग लगा दी।
प्रीति पटेल ने हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ब्रिटिश हस्तक्षेप की मांग की

ब्रिटेन की विपक्षी नेता प्रीति पटेल ने बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या सहित वहां बढ़ती हिंसा में हस्तक्षेप करने और स्थिरता लाने के लिए ब्रिटिश सरकार से अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने का आह्वान किया है।

भारतीय मूल की कंजर्वेटिव सांसद ने शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर विदेश सचिव यवेट कूपर को लिखा अपना पत्र साझा किया। इसमें लेबर पार्टी की सरकार से हाउस ऑफ कामंस में इस मुद्दे पर बयान देने का भी आग्रह किया गया है।

पटेल ने पत्र में लिखा-बांग्लादेश की स्थिति बेहद चिंताजनक है। धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा की जानी चाहिए। हिंदुओं की हत्याएं और उन पर हो रहे अत्याचार गलत हैं। इन्हें रोकना होगा।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
145982

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com