जागरण संवाददाता, बागपत। हनीट्रैप में फंसे महिला अफसर के पिता से समझौते के बहाने ठगी के प्रयास के मामले में सपा के पूर्व प्रदेश सचिव शफीक सलमानी व उसके दो बेटों समेत दस व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। इनमें शामिल नर्सिंग होम संचालक और कालर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
बागपत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव और गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र की एक गांव की अलग-अलग दो महिलाओं ने अक्टूबर माह में नौकरी और मकान दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का महिला अफसर के पिता पर आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी।
इससे पहले एक महिला और आरोपित व्यक्ति की आपत्तिजनक स्थिति का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। इसकी जांच फिलहाल चल रही है। महिला अफसर के पिता के मोबाइल पर तीन जनवरी को काल आई थी।
आरोप है कि कालर ने खुद को पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के कार्यालय में तैनात कर्मचारी बताते हुए कहा था कि एक महिला ने साहब से शिकायत की है। इसमें लखनऊ से भी दबाव आ रहा है। मुकदमा दर्ज होने की बात करते हुए भरोसा दिया कि वह समझौता करा देगा।
इसके एवज में रुपये के लेनदेन का जिक्र भी किया था। इस तरह उनकी 14.20 मिनट बातचीत हुई। यह मोबाइल में रिकार्ड हो गई। इस संबंध में महिला अफसर के पिता ने एसपी से शिकायत की थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया।
तहरीर के आधार पर आरोपित सपा नेता शफीक सलमानी, उसके दो बेटे कामिल व आदिल के अलावा शहजाद उर्फ गूंगा, इरशाद मलिक, सतीश, फिरोज, सन्नी व शिकायतकर्ता दोनों महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
विवेचक इंस्पेक्टर रामकुमार कुंतल का कहना है कि इस मामले में आरोपित सतीश निवासी मुहल्ला ठाकुरद्वारा बागपत और सन्नी निवासी सैनिक कालोनी कंकरखेड़ा मेरठ को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपित सतीश एक महिला को शिकायत कराने के लिए अधिकारी के पास लेकर गया था, सन्नी ने अधिकारी से शिकायत कराने में सहयोग किया था।
बाद में सन्नी ने ही समझौता के बहाने रुपये हड़पने की नियत से फोन किया था। घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया गया है। दोनों आरोपितों को अदालत में पेश किया। उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
सरकारी कार्यालय में सप्लाई करता है सामान
विवेचक के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित सतीश का बागपत में नर्सिंग होम है। आरोपित सन्नी पुलिस व अन्य सरकारी विभागों में दवाई व अन्य सामान सप्लाई करता है।
मेरा और मेरे बेटों का इस मामले से कोई लेनादेना नहीं है। पूर्व में भी कई बार मेरी शिकायत की जा चुकी हैं। पुलिस निष्पक्ष जांच करें, जिसमें पूर्ण सहयोग किया जाएगा।
शफीक सलमानी, पूर्व प्रदेश सचिव, समाजवादी पार्टी |
|