संगरूर: अंधेरे ने ली पूर्व सैनिक की जान। सांकेतिक फोटो
संवाद सहयोगी, धूरी (संगरूर)। स्थानीय संगरूर-लुधियाना हाईवे पर स्थित ककड़वाल चौक में रात को अंधेरे की वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं, इसका कारण लंबे समय से सड़क पर लाइट चालू न करना है। ऐसे में विगत रात चौक में सेवानिवृत्त कैप्टन काका की ट्रक के नीचे आने से मौत हो गई।
उसकी आयु 65 वर्ष के करीब बताई जा रही है, जिसके चार बेटियां हैं। मृतक बागड़िया रोड बिजली ग्रिड के समक्ष मोहल्ले में रहता था। वह किसी काम के लिए ककड़वाल जा रहा था तो ट्रक की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि शहर निवासी लगातार मांग कर रहे हैं, कि जल्द लाइट का प्रबंध किया जाए, लेकिन प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। जिसकी वजह से यह सड़क हादसा हो गया। ट्रैफिक पुलिस होने के बावजूद ककड़वाल चौक में आवाजाही थम नहीं रही है, चौक से तीन रास्ते गुजरते हैं, एक संगरूर से लुधियाना व दूसरा बरनाला को जाता है, और तीसरा धूरी शहर में एंट्री करता है। लेकिन लाइट का प्रबंध न होने के कारण हादसे जारी हैं। लोगों की मांग है कि धुंध को देखते हुए जल्द से जल्द चौक में लाइट का प्रबंध किया जाए। |