LHC0088 • Yesterday 22:27 • views 182
दिल्ली पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ एक बड़े अभियान के तहत कड़ा प्रहार किया।
मुकेश ठाकुर, नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली जिला पुलिस ने वर्ष 2025 के दौरान अपराधियों के खिलाफ एक बड़े अभियान के तहत कड़ा प्रहार किया है। जिला पुलिस द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पुलिस ने विभिन्न अपराधों में संलिप्त कुल 1,044 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इनमें से 258 अपराधी जघन्य वारदातों में शामिल थे।
डीसीपी डी शरद भास्कर के अनुसार पुलिस की इस सक्रियता का परिणाम यह रहा कि जिले में जघन्य अपराधों की संख्या में पिछले वर्ष 2024 के मुकाबले वर्ष 2025 में 64 मामलों की बड़ी कमी दर्ज की गई है। यह परिणाम पुलिस के प्रभावी गश्त और रणनीति के कारण प्राप्त हुआ है, यहीं नहीं चोरी और झपटमारी जैसी वारदातों में भी उल्लेखनीय गिरावट आई है।
अपराध और गत वर्ष के मुकाबले दर्ज की गई कमी
वर्ष 2024 में जहां 322 जघन्य अपराध के मामले सामने आए थे, उसके मुकाबले 2025 में घटकर 258 रह गए हैं। झपटमारी की घटनाओं में 171 मामलों की गिरावट दर्ज की गई। वाहन चोरी के मामलों में 606 की कमी और घर और दुकानों में होने वाली सेंधमारी के मामलों में 309 की कमी दर्ज की गई है।
इस दौरान जिला पुलिस ने अपराधियों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए गिरफ्तारी की संख्या में भी इजाफा किया है, जहां आबकारी अधिनियम के तहत शराब तस्करी के मामलों में पुलिस ने इस साल 690 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सट्टेबाजी और जुए के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 354 मामले दर्ज किए गए। अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ 373 मामले दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने रिकॉर्ड बरामदगी और केस वर्कआउट किए
डीसीपी ने बताया कि साल 2025 में पुलिस ने रिकॉर्ड बरामदगी और केस वर्कआउट किए है। जिला पुलिस ने इस वर्ष 1176 चोरी के वाहन बरामद करने में सफलता पाई है। नशे के खिलाफ कार्रवाई में 132.9 किलो गांजा और 7.16 किलो चरस सहित भारी मात्रा में ड्रग्स जब्त किए गए, जो 2024 के मुकाबले गांजा करीब 5 किलो और चरस 7 किलो अधिक है। इस वर्ष 53.9 प्रतिशत मामलों को सुलझा लिया गया है, जो पिछले वर्ष के 52.7 प्रतिशत से बेहतर प्रदर्शन है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली के जहांगीरपुरी में आग सेंकने को लेकर हुए झगड़े में युवक को चाकू मारा, किसी तरह पहुंचा अस्पताल |
|