जागरण संवाददाता, औरैया। औरैया में दर्दनाक हादसा हुआ है। बच्चे को खेलते हुए अकेला छोड़ना परिवार को भारी पड़ गया। बच्चे की मौत हो गई। जब परिवार वाले घर लौटे तो बच्चे को शव देखा। मामला फफूंद थाना क्षेत्र का है।
झोपड़ी के बाहर खेल रहा एक मासूम पानी भरी बाल्टी में डूब गया। वह खेलते-खेलते बाल्टी तक पहुंचा और झांकने पर गिर गया। ईंट-भट्ठे से काम करके लौटे स्वजन ने बच्चे को नहीं पाया तो उसे ढूंढना शुरू किया।
इस बीच बाल्टी पर नजर पड़ने पर देखा तो बच्चा डूबा मिला। उसे बाहर निकाल जिला अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत बता दिया। बेटे की मौत होने पर हमीरपुर जनपद निवासी पिता का हाल बेहाल हो गया। घटना फफूंद थाना क्षेत्र के देवरपुर गांव में शनिवार शाम करीब साढ़े तीन बजे की है।
जनपद हमीरपुर के थाना जरिया निवासी धर्म सिंह देवरपुर स्थित एक भट्टे पर ईंट ढुलाई का काम करते हैं। शनिवार को रोज की तरह वह ईंट पाथने के लिए चले गए थे। उनका डेढ़ वर्षीय बेटा झोपड़ी के बाहर खेल रहा था। पानी भरी बाल्टी रखी हुई थी। जिसके पास वह किसी तरह से पहुंच गया और उसमें गिरकर डूब गया।
आसपास कोई न होने से बाल्टी में डूबा रहा। जब धर्म सिंह व अन्य लोग वापस आए तो शिवा को बाल्टी में डूबा हुआ पाया। करीब 15 लीटर वाली क्षमता वाली बाल्टी बताई गई। सिर के बल गिरने के बाद पानी में दम घुटने से बच्चे की मौत हुई। जिला संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्सक ने कोतवाली सदर पुलिस को सूचना दी। हालांकि, स्वजन शव लेकर गांव चले गए। उन्होंने किसी प्रकार की कार्रवाई से इन्कार किया।
फफूंद थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि देवरपुर गांव में हुई घटना के संबंध में किसी प्रकार की कोई सूचना उन्हें नहीं मिली है। फिर भी भट्टे पर काम करने वाले लोगों से जानकारी कराई जाएगी। |
|