search

भयंकर ठंड में बिना कपड़ों के पेड़ पर क्यों चढ़े Vidyut Jammwal? वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी

Chikheang Yesterday 18:57 views 52
  

बिना कपड़ों के पेड़ पर चढ़े विद्युत जामवाल



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विद्युत जामवाल को उन अभिनेताओं में गिना जाता है जो फिटनेस के लिए हमेशा अवेयर रहते हैं और उनकी फिटनेस दूसरों को भी काफी इंस्पायर करती है। अब हाल ही में विद्युत का एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया जिसे देखकर सब हैरान रह गए। दरअसल इस वीडियो में विद्युत बिना कपड़ों के पेड़ पर चढ़ते हुए नजर आ रहे हैं।
क्यों बिना कपड़ों के पेड़ पर चढ़े विद्युत

विद्युत ने इस वीडियो को शेयर करते हुए खुद ही इसके पीछे की वजह बताई है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर वीडियो शेयर किया और कैप्शन लिखा, \“एक कलरिपयट्टू प्रैक्टिशनर के तौर पर, मैं साल में एक बार सहज योग का अभ्यास करता हूं। सहज का मतलब है प्राकृतिक सहजता और सहज प्रवृत्ति की स्थिति में लौटना, जिससे प्रकृति और अंदरूनी जागरूकता से गहरा जुड़ाव बनता है।

यह भी पढ़ें- हीरो का रोल छोड़ जब सितारों ने चुना विलेन का रोल, विद्युत जामवाल और विवेक ओबेरॉय समेत इनका नाम शामिल

वैज्ञानिक रूप से, यह कई न्यूरोरिसेप्टर्स और प्रोप्रियोसेप्टर्स को एक्टिवेट करता है, जिससे सेंसरी फीडबैक बेहतर होता है और बैलेंस और कोऑर्डिनेशन में सुधार होता है। इससे शरीर के बारे में ज़्यादा जागरूकता, मानसिक फोकस बढ़ता है और ज़मीन से जुड़ाव का गहरा एहसास होता है।
        View this post on Instagram

A post shared by Vidyut Jammwal (@mevidyutjammwal)


  
वेजिटेरियन हैं विद्युत जामवाल

विद्युत जामवाल अक्सर योग और प्राणायम की पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं वहीं वे कभी-कभी अपनी डाइट से संबंधित पोस्ट भी शेयर करते हैं। विद्युत को इंडस्ट्री के सबसे फिट एक्टर्स में से एक माना जाता है और वे समय-समय पर इस बात को साबित भी करते हैं। वे कई सालों से शाकाहारी हैं। वह उन सेलेब्स में से हैं जो जानवरों के अधिकारों का सपोर्ट करते हैं। पहले उन्हें PETA का सबसे हॉट वेजिटेरियन सेलिब्रिटी चुना गया था। जामवाल अपने प्लांट-बेस्ड लाइफस्टाइल को अपनी फुर्ती और तेजी का श्रेय देते हैं, जिससे उन्हें कलरिपयट्टू की मुश्किल फिजिकल ट्रेनिंग में फायदा होता है।

यह भी पढ़ें- Street Fighter Teaser: एक्शन से भरपूर \“स्ट्रीट फाइटर\“ का टीजर, हॉलीवुड में छाया विद्युत जामवाल का दमदार लुक
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150000

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com