search

कांग्रेस का मनरेगा बचाओ संग्राम का आगाज, कहा- मनरेगा कानून बदलने की साजिश का होगा पर्दाफाश

Chikheang The day before yesterday 18:57 views 116
  

रांची में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर व अन्य।  



राज्य ब्यूरो,रांची। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर झारखंड के सभी जिलों में प्रदेश कांग्रेस ने संवाददाता सम्मेलन के साथ मनरेगा बचाओ संग्राम का आगाज कर दिया है।

इस कड़ी में राज्य के सभी जिलों में कांग्रेस जिलाध्यक्षों ने अपने-अपने स्तर से संवाददाता सम्मेलन कर मनरेगा की महत्ता की जानकारी दी। रांची में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, महानगर अध्यक्ष कुमार राजा, लोहरदगा में विधायक डा.रामेश्वर उरांव, गुमला में कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, गोड्डा में श्यामल किशोर सिंह, देवघर में संजय मुन्नम ने संवाददाता सम्मेलन किया।

कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि पार्टी संघर्षों को निर्णायक परिणाम तक ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जब तक मोदी सरकार द्वारा मनरेगा पर बुलडोजर चलाकर छीने गए काम के अधिकार, आजीविका और जवाबदेही को पूरी तरह बहाल नहीं किया जाता, तब तक कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम चरण में संवाददाता सम्मेलन के आलावा रविवार को राज्य के सभी जिलों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में पार्टी के तमाम वरीय नेता, पदाधिकारी विधायक, मंत्री, अपने-अपने जिले के कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। वहीं 12 जनवरी 2026 से 29 जनवरी 2026 तक पंचायत स्तर तक चौपाल, जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के माध्यम से लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के पत्र ग्राम प्रधानों, पूर्व ग्राम प्रधानों, रोजगार सेवकों एवं मनरेगा के श्रमिकों को पहुंचाया जाएगा। ताकि मनरेगा कानून को बदलने की साजिश का पर्दाफाश किया जा सके
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150443

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com