cy520520 • The day before yesterday 16:56 • views 75
पांच वर्ष के कार्यकाल में डा. गुप्ता ने 43 प्रमुख भवनों का निर्माण करवाया।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) जम्मू के कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रोफेसर डा. शक्ति कुमार गुप्ता शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए। एम्स रेवाड़ी के कार्यकारी निदेशक डा. दया नंद शर्मा को एम्स जम्मू के कार्यकारी निदेशक का अतिरिक्त प्रभार तीन माह की अवधि के लिए अथवा नियमित नियुक्ति होने तक (जो भी पहले हो) सौंपा गया है।
डा. शक्ति कुमार गुप्ता पांच वर्ष तक इस पद पर रहे। उनके कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धियों में कोविड-19 महामारी जैसी अभूतपूर्व चुनौतियों के बावजूद महज साढ़े तीन वर्षों में 43 प्रमुख भवनों का निर्माण शामिल है। इस उपलब्धि ने संस्थान के नैदानिक, शैक्षणिक और शोध विस्तार के लिए एक मजबूत आधार तैयार किया।
इस अवधि के दौरान एम्स जम्मू में उन्नत क्लिनिकल एवं सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं का तीव्र विकास हुआ। आपातकालीन एवं क्रिटिकल केयर सुविधाओं को सशक्त बनाया गया तथा शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में निरंतर प्रगति हुई, जिससे संस्थान राष्ट्रीय स्तर पर एक उभरते हुए उत्कृष्टता केंद्र के रूप में स्थापित हुआ।
एम्स जम्मू ने एक अगस्त 2024 से ओपीडी सेवाएं प्रारंभ कीं, जहां 34 विभागों—20 विशेषता एवं 14 सुपर-स्पेशियलिटी में व्यापक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। डा. शक्ति कुमार गुप्ता के नेतृत्व में कार्डियोलाजी, न्यूरोलाजी, गैस्ट्रोएंटरोलाजी, आर्थोपैडिक्स, यूरोलाजी सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उन्नत इंटरवेंशनल एवं सर्जिकल सुविधाओं का विकास किया गया, जिससे जटिल चिकित्सा प्रक्रियाएं संभव हो सकीं और क्षेत्र के मरीजों को अत्याधुनिक उपचार सुलभ हुआ।
एम्स जम्मू परिवार ने डा. शक्ति कुमार गुप्ता के दूरदर्शी नेतृत्व और समर्पित सेवाओं के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की है, जिनके कार्यकाल ने संस्थान के भविष्य के विकास के लिए एक सुदृढ़ और स्थायी आधार तैयार किया है। साथ ही, संस्थान ने डा. दया नंद शर्मा को उनके अतिरिक्त दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी हैं। |
|