search

बेगूसराय के सलौना स्टेशन पर नहीं रुकेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, यात्रियों में नाराजगी; ठहराव की मांग ने पकड़ा जोर

deltin33 Yesterday 15:27 views 757
  

प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)



संवाद सूत्र, बखरी (बेगूसराय)। केंद्र सरकार के रेल मंत्रालय ने परनवेल (महाराष्ट्र) से अलीपुरद्वार (पश्चिम बंगाल) के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस के संचालन को हरी झंडी दे दी है।

रेलवे बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार ट्रेन संख्या 11031/11032 परनवेल–अलीपुरद्वार अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन साप्ताहिक आधार पर किया जाएगा। हालांकि, इस बहुप्रतीक्षित ट्रेन का सलौना रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं दिए जाने से स्थानीय यात्रियों में गहरी निराशा और आक्रोश व्याप्त है।

रेलवे के घोषित शेड्यूल के मुताबिक यह ट्रेन समस्तीपुर, हसनपुर रोड, खगड़िया, नवगछिया और कटिहार के रास्ते संचालित होगी। सलौना स्टेशन पर ठहराव नहीं होने के कारण बखरी अनुमंडल सहित खगड़िया और समस्तीपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों से यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा।

मालूम हो कि सलौना रेलवे स्टेशन को हाल ही में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित किया गया है, जहां यात्रियों की सुविधा के लिए आधुनिक और हाईटेक सुविधाओं का विकास किया गया है।

इसके बावजूद अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव नहीं दिया जाना स्थानीय लोगों के लिए समझ से परे है। इसी को लेकर यात्रियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है और सोशल मीडिया पर भी ठहराव की मांग को लेकर अभियान तेज हो गया है।
ठहराव के लिए सांसद से की मांग

सलौना रेल यात्री संघर्ष समिति के विकास वर्मा, राजेश अग्रवाल, दिलीप केशरी, संगीता राय, रामचंद्र सहनी, जयदेव सन्याल, संजय सलिल, रंजीत केशरी, पंकज पासवान, सुमित राजवंश, रंजीत अविनाश, कुमार निशांत वर्मा, मो. मोज्जम उर्फ पप्पू सहित अन्य लोगों ने रेल मंत्रालय और क्षेत्रीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से सलौना स्टेशन पर अमृत भारत एक्सप्रेस के ठहराव की जोरदार मांग की है।

यात्रियों का कहना है कि इस ट्रेन के परिचालन से महाराष्ट्र, मध्य भारत, उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तर बंगाल के बीच यात्रा करने वाले लोगों को आधुनिक और तेज रेल सेवा का लाभ मिलेगा। ऐसे में सलौना जैसे महत्वपूर्ण और विकसित स्टेशन पर ठहराव देना क्षेत्रीय यात्रियों के हित में बेहद जरूरी है।

अब यात्रियों को उम्मीद है कि 17 जनवरी से संभावित संचालन से पहले रेलवे प्रशासन इस मांग पर गंभीरता से विचार करते हुए सलौना में इसे ठहराव दे
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4510K

Credits

administrator

Credits
459727

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com