search

मर्द के लिए दारू, मेहरारू के लिए... पावर स्टार पवन सिंह पर उठे सवालों के बीच भोजपुरी एक्ट्रेस का बेबाक बयान

cy520520 The day before yesterday 15:27 views 967
  

पावर स्टार पवन सिंह पर उठे सवालों के बीच भोजपुरी एक्ट्रेस का बेबाक बयान



डिजिटल डेस्क, पटना। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह के 40वें जन्मदिन के जश्न का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में पवन सिंह जश्न के दौरान झूमते नजर आए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं। कुछ यूजर्स ने दावा किया कि अभिनेता नशे की हालत में थे और ठीक से संभल भी नहीं पा रहे थे। इसी को लेकर अब भोजपुरी अभिनेत्री प्रियंका राय का बयान चर्चा में आ गया है, जिसमें उन्होंने पवन सिंह का खुलकर समर्थन किया है।

प्रियंका राय ने एक इंटरव्यू में पवन सिंह के वायरल वीडियो को लेकर हो रही आलोचनाओं पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पवन सिंह एक बड़े स्टार हैं और उनके हर कदम पर लोगों की नजर रहती है। ऐसे में किसी निजी जश्न के वीडियो को लेकर इस तरह की बातें करना सही नहीं है। प्रियंका राय ने अपने बयान में कहा \“मर्द के लिए दारू बनी है, मेहरारू के लिए थोड़े ना बनी है। मर्द के लिए बनी है तो पी रहे हैं। इसमें गलत क्या है? मर्द हैं, इंसान पी रहा है तो बन रहा है।\“

प्रियंका राय के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर नई बहस छिड़ गई है। कुछ लोग उनके बयान को पवन सिंह के समर्थन के तौर पर देख रहे हैं, जबकि कई यूजर्स इसे गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी बता रहे हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग इस मुद्दे को लेकर दो धड़ों में बंटते नजर आ रहे हैं। एक तरफ वे लोग हैं जो कह रहे हैं कि किसी कलाकार के निजी जीवन में झांकना गलत है, वहीं दूसरी तरफ कुछ यूजर्स शराब को लेकर दिए गए बयान पर आपत्ति जता रहे हैं।

गौरतलब है कि पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय और चर्चित सितारों में से एक हैं।

उनके फैंस की संख्या करोड़ों में है और उनका हर वीडियो या बयान सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो जाता है। इससे पहले भी पवन सिंह कई बार अपने निजी जीवन और बयानों को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं।

वहीं प्रियंका राय भी भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुकी हैं और अक्सर बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। पवन सिंह के समर्थन में दिए गए उनके इस बयान ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सेलिब्रिटीज के निजी जश्न और आदतों को किस हद तक सार्वजनिक बहस का विषय बनाया जाना चाहिए।

फिलहाल पवन सिंह की ओर से इस पूरे विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन इतना तय है कि जन्मदिन का यह वीडियो और प्रियंका राय का बयान आने वाले दिनों में भी चर्चा का विषय बना रहेगा।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
146291

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com