deltin33 • The day before yesterday 15:27 • views 934
इन पर आजमगढ़, जौनपुर सहित कई जिलों में पशु चोरी और गोकशी के मुकदमे दर्ज हैं।
जागरण संवाददाता, आजमगढ़। पुलिस और गोकशी में शामिल बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ मे दो अंतरजनपदीय बदमाश गिरफ्तार हुए है। यह मुठभेड़ देवगांव और गंभीरपुर थाने की पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गई है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान हारून उर्फ नाटे उर्फ करिया पुत्र मुख्तार निवासी मुहम्मदपुर थाना गम्भीरपुर एवं मोहम्मद आजिम पुत्र अयाज उर्फ मुन्ना निवासी कस्बा देवगांव थाना देवगांव के रूप में हुई है।
बदमाशों पर आजमगढ़, जौनपुर, रायबरेली के साथ ही कई अन्य जनपदों में पशु चोरी, वाहन चोरी एवं गोकशी के मुकदमें दर्ज हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज भूपेश पाण्डेय के पर्यवेक्षण में शुक्रवार की रात करीब एक बजकर 40 मिनट पर थाना देवगांव व गम्भीरपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।
बताया कि चेकिंग के दौरान कैथीशंकरपुर पुलिया के पास कच्ची सड़क पर बसही से लालगंज की ओर आ रहे एक संदिग्ध पिकअप वाहन को रोकने का इशारा किया गया। वाहन पर सवार बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में दोनो बदमाशों के पैर में गोली लगी। घायल बदमाशों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। |
|