घाटशिला की सड़कों पर मौत बन खड़े रहते हैं बेतरतीब लगे वाहन
जागरण संवाददाता, घाटशिला। घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र में सड़क पर लापरवाही ने 2026 वर्ष के शुरुआत में ही 10 दिनों में ही चार युवकों की जान ले ली। इन हादसों में सबसे बड़ा कारण लापरवाही व यातायात नियमों की अनदेखी रही। जिसके कारण इन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी।
इन हादसों में चालकों की गलती तो रहती ही है, इसके अलावे सड़क पर जहां तहां नियमों की अनदेखी कर बड़े चार चक्का वाहनों का खड़ा रहना भी हादसों का मुख्य कारण बताया जा रहा। ऐसे बड़े वाहनों के पीछे ही बाइक सवार टकरा कर गंभीर रूप से घायल होकर अपनी जान गंवा रहे।
हाइवे हो या अन्य सड़क गलत तरीके से जहां तहां खड़े वाहनों पर नकेल कसने में स्थानीय पुलिस पूरी तरफ विफल नजर आती है।
पहली घटना में एक युवक की गई जान
घाटशिला थाना क्षेत्र के फुलडुंगरी के पास पहली घटना बीते 4 जनवरी को हुई। जब घाटशिला के फुलपाल निवासी एक 26 वर्षीय युवक अपनी बुलेट से फुलडुंगरी से बायपास सड़क से काशिदा की तरफ जा रहा था।
इसी क्रम में एक गैरेज के पास खड़े ट्रैक्टर के ट्रॉली से सीधे टकरा गया। जिससे घटनास्थल पर युवक इस्माइल अली ने दम तोड़ दिया। युवक ने हेलमेट नहीं पहना था। जिसके कारण उसके सिर में गंभीर चोट लगी। बुलेट सीधे ट्रैक्टर के पिछले हिस्से में जा घुसा। उक्त दोनों छोर के बायपास सड़क पर दोनों तरफ हमेशा ट्रैक्टर, डंपर खड़े नजर आते है। इसके पूर्व ये दुर्घटना का कारण बना था। जिसपर स्थानीय प्रशासन हमेशा मूकदर्शक बना रहता है।
दूसरी घटना में तीन युवकों ने तोड़ा दम
दूसरी घटना मुसाबनी थाना क्षेत्र में बीते कल शुक्रवार को हुई। इसमें तीन युवकों की जान चली गई। जिसमें दो सगे भाई व एक पड़ोसी युवक शामिल है। वहीं एक गंभीर रूप से इलाजरत है। ये घटना इतना भयावह था कि देखने वालों के होश उड़ गए।
इस दुर्घटना में भी लापरवाही सबसे बड़ी वजह बनी। एक स्कूटी पर चार युवक नियमों की अनदेखी कर सफर कर रहे थे। सड़क किनारे ब्रेक डाउन डंपर खड़ी थी। तेज रफ्तार स्कूटी में सवार उसे देख नहीं पाए थे। जिससे स्कूटी सीधे डंपर के पीछे जा घुसी।
तीन युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। एक गंभीर हालत में है। डंपर ब्रेकडाउन के बाद सड़क पर यूं ही खड़ा कर दिया गया था। इसमें कोई लाइट नहीं जलाए गए थे। दूर से आते स्कूटी सवार युवकों को अंधेरे की वजह से डंपर दिखा नहीं और ये हादसा हो गया। |
|