करनाल में स्पा सेंटरों में जिस्मफरोशी के धंधे का खुलासा
जागरण संवाददाता, करनाल। करनाल पुलिस ने असंध शहर के एक स्पा सेंटर में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कैथल रोड स्थित लोटस स्पा सेंटर में छापेमार कर 5 लड़कियों और स्पा सेंटर संचालक व मैनेजर को गिरफ्तार किया है।
कैसे हुआ भंडाफोड़?
पुलिस को सूचना मिली कि कैथल रोड पर लोटस स्पा में अवैध गतिविधियां होती है। इसकी जांच के लिए पुलिस खुद सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंच गई। पुलिस ने साइन किया हुआ 500 रुपये का नोट स्पा सेंटर को दिया। इसके बाद महिला थाना प्रभारी सुनीता रानी ने मौके पर छापेमारी की, तो मौके पर मैनेजर अमन सहित 5 लड़कियां मिलीं।
इस दौरान स्पा सेंटर के मालिक विक्रम और मैनेजर अमन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
काफी दिनों से मिल रही थी शिकायत
थाना प्रभारी ने बताया कि इस अवैध गतिविधियों की शिकायत काफी दिनों से मिल रही थी। इसके आधार पर पुलिस ने एक टीम तैयार की। रेड के दौरान मौके से कई लड़कियां पकड़ी गई है।
सभी लड़कियां पंजाब, दिल्ली और पानीपत की रहने वाली है, जो एक-एक सप्ताह के लिए इनके पास आती थी। लड़कियों के रुकने के लिए अंदर ही व्यवस्था की गई थी।
\“असंध में स्पा सेंटरों की भरमार, नहीं होती कार्रवाई\“
वहीं, समाजसेवी संस्थाओं का कहना है कि शहर में एक नहीं बल्कि आधा दर्जन से भी ज्यादा स्पा सेंटर है। शहर की हर सड़क पर स्पा सेंटर है। सरेआम अनैतिक काम होता है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होती है। |