जंगलकला और मलोरना में से एक जगह आवासीय कालोनी विकसित करने पर बनी सहमति। जागरण
जागरण संवाददाता, संतकबीरनगर। संतकबीर नगर में आवासीय कालोनी के लिए प्रस्तावित स्थलों के निरीक्षण को आवास विकास की उच्चस्तरीय टीम शुक्रवार को यहां पहुंची। टीम ने मगहर के पास रसूलाबाद, बखिरा रोड पर जेल के पीछे जंगल कला और हाईवे किनारे मलोरना के पास भूमि विकास एवं गृह स्थान योजना हेतु स्थल चयन के भेजे गए प्रस्ताव का स्थलीय सत्यापन कर संभावनाओं को टटोला। टीम ने मगहर के रसूलाबाद की भूमि महंगी और जलीय क्षेत्र में होने के चलते खारिज कर दिया।
ऐसे में अब दो स्थल बचे हैं। यह दोनों आवासीय योजना के लिए सही पाए गए हैं। इसमें से एक का चयन कर प्रस्ताव बोर्ड की बैठक के लिए भेजा जाएगा। लौटते समय टीम में शामिल अधिकारी जिलाधिकारी आलोक कुमार से मिले। इस दौरान आवास के लिए स्थलों के चयन और संभावनाओं को लेकर लंबी बातचीत चली।
अपर आवास आयुक्त एवं सचिव डा.नीरज शुक्ला की अगुवाई में आई टीम में उप आवास आयुक्त चंदन पटेल, मुख्य वास्तुविद नियोजक संजीव कश्यप, मुख्य अभियंता डीबी सिंह, अधिशासी अभियंता जलनिगम, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा और डीएम के प्रतिनिधि के रूप में तहसीलदार आनंद कुमार ओझा शामिल रहे।
टीम ने भू मानचित्र के साथ प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण कर रोड कनेक्टिविटी, बिजली ,पानी और जलनिकासी के बारे में भी चर्चा की। टीम संतकबीर के बाद बस्ती में राजकीय इंजीनियरिंग कालेज के पास महुडर में स्थलीय सर्वे को गई थी।
यह भी पढ़ें- SIR In UP: संतकबीरनगर में नए वोटरों की तलाश जारी, BLO-BLA भरवा रहे फार्म
इस साल जिले को मिल सकती है पहली आवासी कालोनी
वर्ष 1997 में जनपद सृजन के बाद से ही संतकबीर नगर में बसने की लोगों की चाह बढ़ गई। लेकिन अवसर की तलाश में 28 साल बीत गए। सरकारी कालोनी विकसित किए जाने की राह देख रहे जनपदवासियों में इसको लेकर हर्ष की लहर है। जनपद की कुल आबादी बीस लाख जबकि खलीलाबाद नगरीय क्षेत्र में सवा लाख से अधिक लोग निवास कर रहे हैं।
आवास विकास परिषद की ओर से यहां पर विकसित की जाने वाली कालोनी हाईटेक होगी। चौड़ी सड़कें, पार्क, हास्पिटल, स्कूल-कालेज के साथ ही बिजली, पानी, साफ- सफाई, पथप्रकाश के साथ ही 24 घंटे सिक्योरिटी की सुविधा होगी।
बस्ती में राजकीय इंजीनियरिंग कालेज के पास महुडर में तथा संतकबीरनगर में बखिरा रोड पर जेल के पीछे जंगल कला और हाईवे किनारे मलोरना के पास भूमि विकास एवं गृह स्थान योजना हेतु स्थल सर्वे को आई टीम ने आवासीय योजना के अनुरूप पाया है। टीम की रिपोर्ट के साथ आवासीय योजना का प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में रखा जाएगा। पास होने के बाद दोनों जिलों में आवासीय कालोनी विकसित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। -
-रामलखन,अधीक्षण अभियंता, आवास विकास परिषद |