पालतू जर्मन शैफर्ड कुत्ते ने बचाई बच्चे की जान. Concept Photo
जागरण संवाददाता, रामनगर। मदनपुर गैबुआ गांव में एक पालतू जर्मन शैफर्ड कुत्ते ने एक बच्चे की जान बचाई। कालाढूंगी थाना अंतर्गत गेबुआ मदनपुर गांव में रक्षित पांडे अपने जर्मन शैफर्ड कुत्ते के साथ खेत में गन्ना खाने के लिए गया था।
बताया जा रहा है कि इस बीच बाघ बच्चे पर हमला करने का प्रयास करता इससे पहले ही जर्मन शैफर्ड कुत्ता बीच में आकर हिंसक वन्य जीव से भिड़ गया। इसके बाद बच्चा भागकर घर की ओर आ गया। बच्चे की जान कुत्ते को हिंसक वन्य जीव से अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने कुत्ते का शव बरामद कर लिया।
गांव के गोपाल दत्त पांडे, रेवाधर पांडे, हरिदत्त पांडे, विद्याधर पांडे, ओम पांडे, प्रेम बल्लभ जोशी, बंशीधर कांडपाल, मोहन पांडे ने बताया कि गांव में बाघ की आवाजाही कई बार देखी गई है। घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। वनकर्मियों की मौजूदगी में कुत्ते के शव का पोस्टमार्टम करने की कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें- पौड़ी गढ़वाल में महीनों से आतंक मचा रहा गुलदार ढेर, नैनीताल में ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा गया बाघ
यह भी पढ़ें- कार्बेट पार्क में बुजुर्ग को हमला कर मारने का मामला, चार दिन के बाद पकड़ा गया बाघ |