UPSC NDA Exam Date 2026: इस डेट को होगी परीक्षा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल अकेडमी एग्जामिनेशन के लिए एग्जाम डेट की घोषणा कर दी गई है। बता दें, हाल ही में यूपीएससी ने UPSC NDA/NA-I के 394 पदों पर भर्ती के लिए 10 दिसंबर से लेकर 30 दिसंबर के बीच उम्मीदवारों से आवेदन स्वीकार किए गए थे। अब यूपीएससी की ओर से परीक्षा तिथियां जारी कर दी गई है। ऐसे में जो उम्मीदवार एनडीए एनए-I परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। अब वे परीक्षा तिथियों के अनुसार सुनियोजित तरीके से परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
इस दिन होगी परीक्षा
यूपीएससी की ओर से UPSC NDA/NA-I परीक्षा का आयोजन 12 अप्रैल, 2026 को किया जाएगा। यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित कराई जाएगी। गणित विषय की परीक्षा पहली शिफ्ट में सुबह 10 बजे से लेकर 12.30 बजे तक आयोजित कराई जाएगी। इसके साथ ही जनरल एबिलिटी की परीक्षा दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 4.30 बजे तक आयोजित कराई जाएगी।
परीक्षा पैटर्न
यूपीएससी की ओर से NDA/NA I 2026 परीक्षा दो चरणों में आयोजित कराई जाएगी। पहले चरण में लिखित परीक्षा और दूसरे चरण में साक्षात्कार का आयोजन किया जाता है। इसके साथ ही लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे। पहला पेपर गणित विषय के लिए कुल 300 अंकों का आयोजित कराया जाएगा। यह परीक्षा ढ़ाई घंटे की होगी। इसके बाद दूसरी शिफ्ट में जनरल एबिलिटी का पेपर कुल 600 अंकों के लिए ढ़ाई घंटे में आयोजित कराया जाएगा। इस परीक्षा में चयनित किए गए उम्मीदवार साक्षात्कार में शामिल हो सकेंगे।
ऐसे करें परीक्षा की तैयारी
एनडीए परीक्षा की तैयारी के लिए उम्मीदवारों के पास तीन महीने का समय है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं। वे अपनी तैयारी को मजबूत बनाने के लिए पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्र हल कर सकते हैं। इसके साथ ही मॉक टेस्ट भी आपकी तैयारी को मजबूत बनाने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। परीक्षा के समय जल्दी रिवीजन करने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ शॉर्ट नोट्स भी बनाते चलें।
यह भी पढ़ें: MP Police Admit Card 2026: एमपी पुलिस एसआई और सुबेदार परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा |
|