रामपुर रोड और बनभूलपुरा में बाइक चोरी की घटनाओं से बढ़ी चिंता, पुलिस से कार्रवाई की गुहार. Concept Photo
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। हल्द्वानी में बाइक चोर एक बार फिर सक्रिय नजर आ रहे हैं। शहर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से बीते दिनों दो मोटरसाइकिलें चोरी हो गईं। पीड़ितों ने संबंधित थानों में तहरीर सौंपकर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
पहला मामला कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र का है। रामपुर रोड गली नंबर–4 निवासी करनजीत सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उनकी नीले रंग की मोटरसाइकिल सात जनवरी की रात 11 बजे से 8 जनवरी की सुबह 9 बजे के बीच अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली। वाहन घर के बाहर खड़ा था। करनजीत सिंह ने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन बाइक का कहीं पता नहीं चल पाया।
वहीं दूसरा मामला बनभूलपुरा क्षेत्र का है। आजाद नगर लाइन नंबर–8 निवासी मो. रेहान पुत्र इकबाल हुसैन की हीरो स्प्लेंडर बाइक एक जनवरी की शाम लगभग 6 बजे घर के बाहर खड़ी की गई थी। अगले दिन सुबह जब उन्होंने बाहर देखा तो बाइक गायब थी। पीड़ित ने अपने स्तर पर काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। दोनों मामलों में पीड़ितों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी नितिन हत्याकांड: कानून की पढ़ाई का सपना टूटा, पार्षद पुत्र जय सलाखों के पीछे
यह भी पढ़ें- ब्लॉगर ज्योति अधिकारी की बढ़ीं मुश्किलें, हल्द्वानी के बाद रुद्रपुर में केस दर्ज; देवी-देवताओं और महिलाओं का किया था अपमान |
|