search

अब कपड़ों से आएगी चाय की भीनी-भीनी महक! Prada के इस अजीबोगरीब परफ्यूम की कीमत सुन पकड़ लेंगे माथा

deltin33 Yesterday 11:27 views 154
  

Prada ने लॉन्च किया चाय की खुशबू वाला अनोखा परफ्यूम (Picture Credit - Instagram)



लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। लग्जरी फैशन और फ्रेगरेंस की दुनिया का फेमस ब्रांड प्राडा (Prada) एक बार फिर अपने अनोखे आइडिया को लेकर चर्चा में है। इस बार वजह कोई कपड़े या हैंडबैग नहीं, बल्कि एक ऐसी खुशबू है जो सीधे टी लवर्स के दिल को छूने वाली है। चाय प्रेमियों के लिए यह खबर किसी सरप्राइज से कम नहीं है, क्योंकि अब चाय को सिर्फ पीने तक ही नहीं, बल्कि उसकी खुशबू को महसूस करने का भी मौका मिलेगा। प्राडा ने हाल ही में एक ऐसा परफ्यूम लॉन्च किया है, जो चाय की गर्माहट और सुकून भरा एहसास दिलाएगा।
प्राडा का अनोखा परफ्यूम

प्राडा ने अपने फेमस Les Infusions कलेक्शन में एक नया परफ्यूम शामिल किया है, जिसका नाम Infusion de Santal Chai रखा गया है। इस नाम से ही साफ हो जाता है कि इसकी खुशबू का मोटिव चाय है। कंपनी का कहना है कि यह परफ्यूम उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो सादगी, आराम और सुकून पसंद करते हैं। यह फ्रेगरेंस महसूस करने वालों को एक शांत और गर्म एहसास देने की कोशिश करेगा।
        View this post on Instagram

A post shared by Prada Beauty (@pradabeauty)

खुशबू में छुपा सुकून का एहसास

फ्रेगरेंस की बात करें तो यह परफ्यूम Woody और Milky Fragrance Family का हिस्सा है यानी आपको इसमें मसालेदार चाय के एहसास के साथ क्रीमी टच दिया गया है, जो इसे बेहद सॉफ्ट और कंफर्टिंग बनाता है। हल्की सी सिट्रस खुशबू इसे फ्रेशनेस देती है, जबकि मस्क इसे लॉन्ग लास्टिंग बनाता है। इसे लगाने पर ऐसा महसूस होगा , जैसे आप ठंडी शाम में हाथों में गर्म चाय का कप लेकर बैठे हों।
एक परफ्यूम की बोतल की कीमत

अगर कीमत की बात करें, तो यह परफ्यूम नॉर्मल बजट में आने वाला नहीं है। प्राडा की ऑफिशियल वेबसाइट पर Infusion de Santal Chai की कीमत करीब 190 डॉलर बताई गई है, जिसकी भारतीय कीमत लगभग 17,000 रुपये है। यहां पर परफ्यूम को आप कंपनी की वेबसाइट या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर खरीद सकते है।
प्राडा पहले भी भारत से ले चुका है मोटिवेशन

दरअसल, ऐसा पहली बार नहीं है जब प्राडा ने भारत से मोटिवेशन ली हो। इससे पहले भी ब्रांड अपने डिजाइन और कलेक्शन में इंडियन कल्चर की झलक दिखा चुका है। कुछ समय पहले मिलान फैशन शो में पेश की गई चप्पलें भारतीय कोल्हापुरी चप्पलों जैसी बताई गई थीं, जिस पर खूब चर्चा हुई थी। इससे साफ है कि इंडियन ट्रेडिशनल और यहां का लाइफस्टाइल अब ग्लोबल ब्रांड्स को लगातार अट्रैक्ट कर रहा है। अगर आप चाय के शौकीन हैं और कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं, तो यह परफ्यूम आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।

यह भी पढ़ें - शर्मिंदगी का कारण बन रहा है कंधों पर गिरता डैंड्रफ? तो जड़ से सफाया करेंगे ये 6 घरेलू नुस्खे

यह भी पढ़ें - आईब्रो पेंसिल को हमेशा के लिए कहें \“गुडबाय\“, ये 4 जादुई तेल बदल देंगे आपका लुक
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4510K

Credits

administrator

Credits
459709

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com