RRVUNL Result 2026: इस दिन हुई थी परीक्षा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की ओर से टेक्नीशियन के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जो उम्मीदवार बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। अब वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें, इस भर्ती परीक्षा के जरिये कुल 2163 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आईटीई ट्रेड का नाम, रोल नबंर और पासवर्ड को दर्ज करना होगा।
ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट टेक्नीशियन परीक्षाओं का रिजल्ट
आरआरवीयूएनएल की ओर से विभिन्न टेक्नीशियन परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। ऐसे में उम्मीदवारों की सहायता के लिए यहां रिजलिट डाउनलोड करने के आसान स्टेप्स बताए गए हैं, जिन्हें फॉलो करके उम्मीदवार अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
- रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर Press Releases सेक्शन पर जाएं।
- इसके बाद \“RRVUNL Technician Various Post Result 2026\“ लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आईटीई ट्रेड का नाम, रोल नबंर और पासवर्ड को दर्ज करें।
- लॉगिन डिटेल को दर्ज करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
इस दिन हुई थी प्रारंभिक परीक्षा
आरआरवीयूएनएल की ओर से प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन राजस्थान के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 24 से 27 नवंबर, 2025 के बीच किया गया था। प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य जागरूकता और टेक्निकल विषय से 100 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे। यह परीक्षा 90 मिनट के लिए आयोजित कराई गई थी।
प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों के लिए अब मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। मुख्य परीक्षा कुल दो घंटे के लिए आयोजित कराई जाएगी, जिसमें उम्मीदवारों से 150 अंकों के 150 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद उसमें दी गई जानकारी जैसे रोल नबंर, अपना नाम, परीक्षा का नाम, परीक्षा में प्राप्त अंकों की जानकारी ध्यान से पढ़ लें। इसके साथ ही मुख्य परीक्षा तिथियों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें।
यह भी पढें: IBPS PO Score Card 2026: प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी परीक्षा का स्कोरकार्ड जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड |
|