सांकेतिक तस्वीर
संवाद सहयोगी, बेतिया। जिले में इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार जिले के कुल 228 केंद्रों पर 10 जनवरी से 20 जनवरी तक प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा को निष्पक्ष और कदाचारमुक्त कराने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
इंटर की प्रायोगिक परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर प्रश्न पत्र प्रैक्टिकल की सामग्री उत्तर पुस्तिका और अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया है। केंद्रों पर सील पैक सामग्री पहुंचाई गई और संबंधित केंद्राधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। समिति ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वहीं इस साल इंटर की परीक्षा में 43 हजार 104 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए बोर्ड की ओर से प्रवेश पत्र पहले ही जारी किया जा चुका है। यह प्रवेश पत्र सिर्फ प्रैक्टिकल परीक्षा में ही मान्य होगा। थ्योरी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र बाद में जारी किया जाएगा। प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। खास बात यह है कि एडमिट कार्ड सिर्फ सेंटअप परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों के लिए जारी किया गया है। जो परीक्षार्थी सेंटअप परीक्षा में सफल नहीं हुए हैं या शामिल नहीं हुए हैं, वे प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं दे पाएंगे।
प्रायोगिक परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को मिलेगी थ्योरी परीक्षा में बैठने की अनुमति
समिति के अनुसार जो परीक्षार्थी प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होंगे, केवल उन्हें ही थ्योरी परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। यदि कोई छात्र प्रैक्टिकल परीक्षा में अनुपस्थित रहता है, तो उसे मुख्य परीक्षा से वंचित होना पड़ सकता है। बिहार बोर्ड ने सभी छात्रों से अपील की है कि वे समय रहते अपना प्रायोगिक प्राप्त कर लें और विद्यालय द्वारा तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हों।
परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे अपने संबंधित विद्यालय से संपर्क कर यह जान लें कि उनके विषय की प्रायोगिक परीक्षा किस दिन और किस शिफ्ट में होगी। प्रायोगिक परीक्षा के साथ-साथ बोर्ड ने मुख्य थ्योरी परीक्षा के एडमिट कार्ड की तिथि भी घोषित कर दी है। छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे या अपने स्कूल के माध्यम से प्राप्त कर पाएंगे। |
|