सेल टैक्स बिल्डिंग में लगी आग। वीडियो ग्रैब।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। तारामंडल के पास स्थित सेल टैक्स बिल्डिंग में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से पहली मंजिल पर स्थित सेल टैक्स कार्यालय पूरी तरह जल गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। गनीमत रही कि घटना के समय कार्यालय बंद था, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
रात करीब 1:45 बजे भवन की पहली मंजिल से धुएं का गुबार और आग की तेज लपटें उठती दिखाई दीं। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। लपटें देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और तत्काल अग्निशमन विभाग व रामगढ़ताल थाना पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने भी क्षेत्र को सुरक्षित करते हुए आवागमन नियंत्रित किया। अग्निशमन कर्मियों ने करीब 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक कार्यालय में रखा फर्नीचर, कंप्यूटर, फाइलें, महत्वपूर्ण दस्तावेज और अन्य सामान पूरी तरह जल चुके थे।
यह भी पढ़ें- रेलवे फर्जी भर्ती घोटाला: ईडी की गोरखपुर में छापेमारी, मास्टरमाइंड राघवेंद्र शुक्ला फरार
आग की सूचना पर विभागीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, विस्तृत जांच के बाद ही आग लगने के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। रामगढ़ताल थानाध्यक्ष नितिन रघुनाथ ने बताया कि शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। उन्होंने बताया समय रहते आग पर काबू पा लेने से आग नीचे तक नहीं फैल सकी। |
|