search

संबलपुर की तरक्की ही विकसित ओडिशा की नींव, धर्मेंद्र प्रधान ने वीडियो संदेश जारी कर दिया संदेश

Chikheang 9 hour(s) ago views 231
  



संवाद सहयोगी, संबलपुर। भाजपा के संकल्प को एक बार फिर से दोहराते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री व संबलपुर सांसद धर्मेंद्र प्रधान की ओर से संबलपुर लोक महोत्सव के उपलक्ष्य में जारी वीडियो संदेश में बताया गया है कि संबलपुर की आर्थिक तरक्की के साथ-साथ लोगों की जीवनशैली में भी बड़ा बदलाव लाया जाना है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रधान ने संबलपुर के समृद्ध साहित्य, अनोखी संस्कृति और लोक कला को दुनिया के सामने लाने के लिए आयोजित संबलपुर लोक महोत्सव और केंद्र व राज्य की ‘डबल इंजन’ सरकार द्वारा संबलपुर के विकास के लिए किए जा रहे कई बड़े प्रोजेक्ट्स के बारे में बताया और इसे एक मॉडर्न और विकसित शहर बनाने का संकल्प दोहराया।

संबलपुर की संस्कृति को ‘मिट्टी की संस्कृति’ बताते हुए कहा कि संबलपुर समृद्ध साहित्य और अनोखी संस्कृति का एक सफल संग्रह है। यहां का त्यौहार, पर्व और लोक कला सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि हमारी पहचान है। ‘संबलपुर लोक महोत्सव’ इसी पहचान को दुनिया के सामने लाने की एक खूबसूरत कोशिश है। यह त्योहार सामाजिक एकता का प्रतीक है। खासकर, ‘यूथ फेस्टिवल’ आयोजित से युवाओं को अपनी भाषा और मूल्यों से जुड़ने में मदद मिलेगी, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का मुख्य लक्ष्य है।

मंत्री ने बताया कि डबल इंजन सरकार बुर्ला स्थित वीर सुरेंद्र साय इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड रिसर्च (भीमसार) के नवकलेवर के लिए 2450 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। इसी तरह, शहर में ट्रैफिक की समस्या के समाधान के लिए 1437 करोड़ रुपये की रिंग रोड का काम जल्द ही शुरू होगा।

इसके अलावा, अयोध्या सागर रेस्टोरेशन के लिए 600 करोड़ रुपये, महानदी रिवरफ्रंट डेवलपमेंट के लिए 160 करोड़ रुपये और 110 मिलियन लीटर प्रतिदिन की कैपेसिटी वाले 24 घंटे साफ पीने के पानी की सप्लाई के लिए 450 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू हो चुका है।

हीराकुद टूरिज्म डेवलपमेंट के पहले चरण में 100 करोड़ रुपये और डेब्रिगढ़ अभयारण्य के विकास के लिए करीब 85 करोड़ रुपये का काम शुरू हो चुका है। बसंतपुर में 100 करोड़ रुपये की लागत से एक एक्वा पार्क का निर्माणकार्य चल रहा है। संबलपुर से झारसुगुड़ा तक वैकल्पिक नेशनल हाईवे बनाने का प्लान बनाया गया है।

संबलपुर में एक नया वेटेरिनरी मेडिसिन और एनिमल हस्बैंड्री कॉलेज, मां घंटेश्वरी मंदिर से चिपलिमा तक एक पुल, बुर्ला रिंग रोड, रेमेड-हीराकुड फोर-लेन रोड, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क और सीबीजी प्लांट के बनने से शहर को एक नई पहचान मिलेगी। इसके साथ ही, मॉडर्न बस स्टैंड, 100 इलेक्ट्रिक बसें, मल्टी-लेवल कार पार्किंग, कल्चरल सेंटर, ड्रेनेज और सीवेज में सुधार और संबलपुर रेलवे स्टेशन के मॉडर्नाइज़ेशन का सपना जल्द ही सच होने वाला है।

संबलपुर को शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा सेंटर बनाने के लिए, पीएम- उषा योजना के तहत संबलपुर यूनिवर्सिटी को 100 करोड़ रुपये और गंगाधर मेहर यूनिवर्सिटी और स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी को 20-20 करोड़ रुपये की ग्रांट दी गई है।

इसके साथ ही, लोक महोत्सव के साथ पल्लीश्री मेले का आयोजन प्रधानमंत्री के वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बना रहा है। मंत्री प्रधान ने कहा कि संबलपुर की तरक्की एक विकसित ओडिशा का रास्ता बनाएगी और शहर को साफ और सुंदर बनाने के लिए सभी का सहयोग मांगा।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149683

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com