LHC0088 • 9 hour(s) ago • views 142
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को लगभग छह घंटे संगमनगरी में रहेंगे। वह संतों के साथ संगम स्नान करेंगे। माघ मेला में दूसरी बार मुख्यमंत्री संगम स्नान करेंगे। इसके बाद खाकचौक स्थित जगदगुरु संतोषाचार्य सतुआ बाबा के शिविर जाएंगे।
वहां जगदगुरु रामानंदाचार्य को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करेंगे। अफसरों के साथ बैठक करके मेले की व्यवस्थाओं की समीक्षा भी करेंगे। इसे लेकर पूरे दिन प्रशासन तैयारियों में जुटा रहा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10.20 बजे हेलीकाप्टर से परेड ग्राउंड पहुंचेंगे। इसके बाद संगम नोज पहुंचकर त्रिवेणी (संगम) में स्नान के बाद पूजन करेंगे। यहां से जगद्गुरु संतोषाचार्य सतुआ बाबा के शिविर पहुंचेगे। यहां पर जगद्गुरू रामानंदाचार्य के 726वें जन्मोत्सव समारोह में शामिल होंगे।
दोपहर 2.05 बजे मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या स्नान पर्व की तैयारियों की समीक्षा के लिए आइसीसीसी सभागार जाएंगे। वहां अधिकारियों के साथ बैठक करके श्रद्धालुओं के आने-जाने की जानकारी प्राप्त करेंगे। इसके बाद जनप्रतिनिधियों व भाजपा पदाधिकारियों से वार्ता करेंगे।
वह शाम चार बजे डा. राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की गर्वनिंग काउंसिल की बैठक में शामिल होने के बाद वापस जाएंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन पूरे दिन तैयारियों में व्यस्त रहा।
सबसे ज्यादा हलचल मेला प्राधिकरण व मेले में तैनात अन्य अफसरों में रही। पूरे दिन अधिकारी मेले में व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने में जुटे रहे। |
|