लिफ्ट की ओर बढ़ रहा बदमाश सीसीटीवी फुटेज में हुआ \“कैद\“। वीडियो ग्रैब
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। सोसायटी में रहना सुरक्षित माना जाता है। इसीलिए लोग उसे प्राथमिकता देते हैं। मगर बिसरख कोतवाली क्षेत्र की रेजिडेंशिया सोसायटी में वृद्ध महिला से चेन स्नेचिंग की वारदात ने सबको सकते में डाल दिया है। लोग सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, बिसरख कोतवाली पुलिस ने वृद्धा से चेन लूट की वारदात में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपित की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। घटना बृहस्पतिवार शाम करीब पांच बजे लाॅ रेजिडेंशिया सोसायटी की है। साेसायटी में रहने वाले नरेंद्र की बुजुर्ग मां लिफ्ट की ओर जा रहीं थी। इसी दौरान एक बदमाश उनकी चेन लूट कर फरार हो गया था।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। फुटेज में महिला और बच्ची लिफ्ट की ओर जाते दिख रहे हैं। इसी दौरान हेलमेट लगाए एक बदमाश उनकी ओर जाता दिखता है। महिला जैसे ही लिफ्ट में अंदर घुसती है, बदमाश उनके गले से चेन छीनकर गैलरी के रास्ते फरार हो जाता है। अब पुलिस इस मामले के खुलासे के लिए जांच कर रही है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम लगी है। फुटेज के आधार पर पहचान कर उसकी जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर चलाकर ठगी कर रहा था बीकॉम पास दिव्यांग, पांच महिलाओं समेत आठ गिरफ्तार |