LHC0088 • Yesterday 23:56 • views 928
जागरण संवाददाता, शामली। गांव इस्सोपुरटील में हुई फायरिंग के मामले में कांधला पुलिस ने बिजनौर में तैनात सिपाही और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित सिपाही के साथी से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को जेल भेज दिया। पुलिस अब चौथे फरार आरोपित की तलाश कर रही है। वहीं, बुधवार रात पुलिस ने मुठभेड़ में एक अन्य आरोपित को भी गिरफ्तार किया था।
थानाक्षेत्र के गांव इस्सोपुरटील निवासी रविंद्र सिंह से गांव के फाले सिंह का परिवार रंजिश रखता है। मंगलवार रात फाले सिंह के पुत्र मनेंद्र ने रविंद्र के घर पर फायरिंग की थी। रविंद्र की पत्नी मोनिका ने एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी।
महिला ने एक वीडियो भी प्रसारित किया था, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ समेत अन्य अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई थी। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया था कि बिजनौर के नजीबाद थाने में तैनात सिपाही सुरेंद्र ने अपने भाई मनेंद्र, जोगेंदर व कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव तितरवाड़ा निवासी सोनू के साथ मिलकर उसके घर पर फायरिंग की थी।
महिला ने आरोपितों के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मुठभेड़ के दौरान आरोपित मनेंद्र को दो दिन पहले गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। गुरुवार शाम गंगेरू चौकी प्रभारी विक्रम सिंह भाटी जिडाना रजवाहे की पटरी पर चेकिंग कर रहे थे।
पुलिस को दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों युवकों को दबोच लिया। पूछताछ में अपने नाम सुरेंद्र पुत्र फाले सिंह निवासी इस्सोपुरटील थाना कांधला व दूसरे ने सोनू पुत्र पालेराम निवासी तितरवाड़ा थाना कैराना बताए। पुलिस ने आरोपित सोनू से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि पकडा गया आरोपित सुरेंद्र यूपी पुलिस का सिपाही है। आरोपित सिपाही बिजनौर जिले के नजीबाबाद थाने में तैनात है। पुलिस फरार चौथे आरोपित की तलाश कर रही है। |
|