search

चकराता में रात का तापमान -3 डिग्री तक पहुंचा, फलदार पेड़ों और फसलों पर जम रहा पाला

deltin33 Yesterday 23:56 views 634
  

चकराता क्षेत्र के ठाणा डांडा में कुछ इस तरह से जमा है पाला। ग्रामीण



संवाद सूत्र जागरण चकराता: चकराता क्षेत्र अपने सुहावने मौसम, बर्फबारी और बागवानी के लिए सदियों से जाना जाता रहा है। लेकिन इस बार न वर्षा हुई और न बर्फबारी हुई, लिहाजा पहाड़ सूखे पड़े हैं।सेब बगीचों में पाले से पेड़ झुलस रहे हैं।

रात में चकराता क्षेत्र का पारा माइनस तीन डिग्री तक पहुंचने की वजह से पानी जम रहा है। पाइप लाइनों में पानी जमने से आपूर्ति प्रभावित है। सूखी ठंड के कारण लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। बुजुर्ग बताते हैं कि इस तरह का मौसम व ठंड उन्होंने लंबे समय बाद देखा है।

बीते कई दशकों में चकराता क्षेत्र ने कड़ाके की सर्दी देखी है, परंतु इस बार पाले ने वह रूप दिखाया है, जो बुजुर्गों की स्मृतियों में भी कम ही दर्ज है। रात भर गिरने वाले जबरदस्त पाले ने पेड़-पौधों को झुलसा दिया है और खेतों, सड़कों व आंगनों में सुबह का दृश्य ऐसा प्रतीत होता है, मानो बर्फबारी हो गई हो।

स्थानीय बुजुर्ग टीकाराम शाह, अर्जुन दत्त जोशी, श्रीचंद जोशी, दलीप सिंह रावत, शशिया भारती, राजेंद्र चौहान, जगतू दास, ईनारू आदि का कहना है कि पहले समय में ठंड के साथ नियमित बर्फबारी होती थी, जिससे जमीन में नमी बनी रहती थी और फसलों को प्राकृतिक संरक्षण मिलता था।

स्रोत रिचार्ज होते थे, लेकिन लगातार पांच महीनों से मौसम का शुष्क बना रहना और वर्षा व बर्फबारी का न होना इस बार की ठंड को सूखी ठंड में बदल चुका है, जो स्वास्थ्य व उपज के लिए सबसे अधिक घातक साबित हो रहा है।

रात के समय यदि पानी के बर्तन खुले में रह जाएं तो सुबह तक उन पर बर्फ की मोटी परत जम जाना अब आम बात हो गई है। कई ऊंचाई वाले गांवों में नदी-नाले, प्राकृतिक जलस्रोत और यहां तक कि पेयजल लाइनें भी जमने लगी हैं। यह स्थिति न केवल दैनिक जीवन को प्रभावित कर रही है, बल्कि क्षेत्र की पारंपरिक जीवनशैली पर भी गहरा असर डाल रही है।

बुजुर्ग बताते हैं कि इतिहास साक्षी रहा है कि चकराता की आर्थिकी का मजबूत आधार बागवानी रही है, विशेषकर सेब की खेती। लेकिन इस वर्ष पाले ने सबसे बड़ा प्रहार बागवानी पर किया है।

स्थानीय किसान और बागवान महाबल सिंह नेगी, यशपाल रावत, बृजेश कुमार जोशी, गौरव चौहान, देवेंद्र चौहान, महावीर रावत आदि का कहना है कि पाले के कारण सेब के पेड़ झुलसने लगे हैं।

उनका यह भी कहना है कि यदि समय पर बर्फबारी होती तो यही बर्फ सेब के पेड़ों के लिए संजीवनी का कार्य करती, जिससे चिलिंग प्वाइंट विकसित होता और आने वाले मौसम में अच्छी पैदावार की उम्मीद बनती।

बर्फबारी के अभाव में न केवल वर्तमान फसल प्रभावित हुई है, बल्कि भविष्य की बागवानी भी संकट में नजर आ रही है। सर्दी के इस कहर का असर जनजीवन पर भी स्पष्ट दिख रहा है। लोग अत्यधिक ठंड के कारण घरों में दुबके रहने को मजबूर हैं, सुबह देर से घरों से निकलना आम हो गया है।

बाजारों में रौनक कम है और गांवों में दिनचर्या धीमी पड़ गई है। आज जब जलवायु परिवर्तन पूरी दुनिया के लिए चुनौती बना हुआ है, चकराता का यह अनुभव आने वाली पीढ़ियों के लिए एक चेतावनी के रूप में उभर रहा है।

यह भी पढ़ें- खराब मौसम से पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइटें प्रभावित: 2 विमान रद, 21 ने देरी से भरी उड़ान

यह भी पढ़ें- मौसम : ठंड में खास हो गई आम की लकड़ी, 189 रुपये में दो किलो
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4510K

Credits

administrator

Credits
459326

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com