LHC0088 • Yesterday 22:56 • views 753
करनाल में दर्दनाक सड़क हादसा। सांकेतिक फोटो
जागरण संवाददाता, करनाल। मधुबन स्थित पक्के पुल धाम में मत्था टेकने जा रहे दंपती और उनके मासूम बेटे के साथ हुए सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि पति और बेटा गंभीर बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है।
मृतका की पहचान उचानी गांव निवासी रजनी के रूप में हुई है। रजनी के पति रविंद्र ने बताया कि 8 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटे के साथ बाइक पर मधुबन स्थित पक्के पुल धाम के लिए निकले थे। रास्ते में किसी कारणवश पत्नी ने बाइक साइड में रोकने को कहा।
रविंद्र ने सड़क किनारे बाइक खड़ी कर दी और बच्चे को वाशरूम के लिए उतारा। कुछ ही देर बाद रजनी दोबारा बेटे के साथ बाइक पर बैठ गई। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आई एक हाइड्रा वाहन ने खड़ी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही रजनी सड़क पर गिरते हुए हाइड्रा की ओर जा गिरी, जबकि रविंद्र और उनका बेटा दूसरी दिशा में जा गिरे। हादसा होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास मौजूद लोग मदद के लिए दौड़े।
रविंद्र ने तुरंत अपनी पत्नी को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान रजनी ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है। |
|