search

IND vs NZ 1st ODI: कीवियों को टक्कर देने को तैयार भारतीय टीम, कोहली-रोहित ने नेट्स में बहाया पसीना

deltin33 3 day(s) ago views 1047
  

भारतीय टीम ने किया अभ्‍यास।  



वडोदरा, पीटीआई: न्यूजीलैंड के विरुद्ध तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम ने शुक्रवार को कड़ा अभ्यास सत्र किया, जिसमें भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा शानदार लय में नजर आए। रविवार से वडोदरा में शुरू होने वाली वनडे सीरीज के बाद भारत को लंबा टी-20 सीजन खेलना है। इसमें न्यूजीलैंड के विरुद्ध पांच मैचों की टी-20 सीरीज, इसके बाद टी20 विश्व कप और फिर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) शामिल हैं।

विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने भारतीय तेज गेंदबाजों, स्पिनरों और थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट्स के विरुद्ध लगभग डेढ़ घंटे तक बल्लेबाजी अभ्यास किया। दोनों खिलाड़ी हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में दो-दो मुकाबले खेल चुके हैं। कोहली ने घरेलू टूर्नामेंट के इन दो मैचों में 77 और 131 रन की पारियां खेली थीं और अभ्यास के दौरान वह स्पिन और पेस दोनों के विरुद्ध आक्रामक अंदाज में नजर आए। एक नेट पर थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट्स की ओर से मिल रही असमान उछाल ने उन्हें अतिरिक्त चुनौती भी दी, लेकिन उन्होंने उसे अच्छी तरह संभाला।

हालांकि, भारतीय मध्यक्रम के अहम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस तीन घंटे के अभ्यास सत्र का हिस्सा नहीं रहे। ये तीनों खिलाड़ी गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी-अपनी राज्य टीमों के लिए खेले थे और शुक्रवार देर शाम टीम से जुड़ेंगे।

  

  


New year, fresh start

Glimpses from #TeamIndia\“s first training session in Vadodara ahead of the #INDvNZ ODIs @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/itTwA5fKDF — BCCI (@BCCI) January 9, 2026


  
शुभमन ने भी सहजता से बल्लेबाजी की

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने भी फिटनेस ड्रिल्स और नेट्स में सहजता से बल्लेबाजी की। वह दिसंबर के अंत में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध अंतिम दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पैर के अंगूठे (टो) की चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। भारतीय टीम ने गुरुवार को भी यहां कोटांबी स्थित बीसीए स्टेडियम में अभ्यास किया था। यह स्टेडियम अपना पहला पुरुष अंतरराष्ट्रीय मुकाबला आयोजित करने के लिए तैयार है।
श्रेयस अय्यर पर रहेंगी नजरें

भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भी न्यूजीलैंड के विरुद्ध तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम से जुड़ने की मंजूरी मिल गई है। इससे पहले श्रेयस को न्यूजीलैंड के विरुद्ध वनडे टीम में चुना गया था, लेकिन उनकी उपलब्धता बेंगलुरु स्थित सेंटर आफ एक्सीलेंस (सीओई) से फिटनेस क्लीयरेंस पर निर्भर थी। वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान तिल्ली (स्पिलीन) में लगी चोट से उबर रहे थे।

श्रेयस ने मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी की है और अब तक दो मुकाबले खेल चुके हैं, जिससे वह न्यूजीलैंड के विरुद्ध वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं। वह फिलहाल भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान भी हैं। अक्टूबर में सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे के दौरान एक शानदार कैच पकड़ते समय श्रेयस की तिल्ली में चोट लग गई थी।

यह भी पढ़ें- IND vs NZ 1st ODI: सीरीज से पहले विल यंग ने रोहित-विराट की तारीफ की, वनडे फॉर्मेट के भविष्‍य पर भी बोले

यह भी पढ़ें- IND vs NZ Live Streaming: विराट-रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को तैयार, कब-कहां देखें मैच; जानिए डिटेल्स
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
460143

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com