LHC0088 • Yesterday 21:26 • views 607
इसमें प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।
जागरण संवाददाता, दरभंगा। विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र के लक्ष्मीसागर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएक को बदमाशों ने काटकर ले जाने की कोशिश की। हालांकि, बदमाशों को कामयाबी नहीं मिली। घटना गुरुवार की देर रात की बताई जा रही है। शुक्रवार की सुबह जब लोगों ने रुपये निकासी के लिए अंदर गए तो घटना की जानकारी मिली।
इसके बाद इसकी सूचना आग की तरह फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच की। इस दौरान एटीएम का आगे का भाग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त पाया गया। सीसी कैमरे के फुटेज खंगालने पर कुछ बदमाशों की करतूत कैद पाई गई।
फुटेज में सभी बदमाश रुपये के बाक्स को काटकर निकालने की कोशिश करते देखे गए हैं। हालांकि, लोगों के आते-जाते देख सभी बदमाश फरार हो गए। उधर, पूरे माेहल्ले में एटीएम को काटकर ले जाने की चर्चा बनी रही।
लोगों का कहना था कि लाखों रुपये भी बदमाश ले गए। लेकिन, जांच में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि फुटेज के आधार पर बदमाशों का सत्यापन किया जा रहा है।
बहुत जल्द सभी पुलिस गिरफ्त में होगा। जांच में सभी रुपये सुरक्षित पाए गए हैं। आगे का भाग क्षतिग्रस्त पाया गया है। उधर, सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया कि गश्त दल को देख सभी बदमाश फरार हो गए। माले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बाक्स को तोड़ने की बात सामने आई है। इसे गंभीरता से लिया गया है। |
|